जहा रात के अँधेरे मे होता है अवैध खनन...!
जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण पुलिस वृत के रायपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर के पास स्थित लक्ष्मण सागर एव देवासीयो की ढाणी इत्यादी जगहो पर क्षेत्र के प्रभावशाली खनन माफियो के व्दारा अवैध खनन कर रात्रि के अँधेरे मे अवैध परिवहन कर खनन विभाग को चुना लगाकर पिछले लम्बे समय से चाँदी काट रहे है।हैरत की बात तो यह है की आसपास के क्षेत्रो मे अवैध खनन कर रात के अँधेरे मे निकलने वाले टेलर,गाडियो के बारे मे आसपास के ग्रामीणो व्दारा इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दिये जाने के बावजूद पुलिस मौके पर यह कहकर नही पहुचती है कि मामला खनन विभाग से जुडा हुआ है,पुलिस की इस कार्यप्रणाली से अवैध खनन माफियाओ के हौसले बुलद हो रहे है।ग्रामीणो व्दारा जब अवैध रूप से खननकर अवैध परिवहन हो रही गाडियो को अपने स्तर पर रोकने का प्रयास किया जाता है तो प्रभावशाली लोग उन लोगो को रास्ते से हटाने के लिए गाडिया उन पर चढाने का प्रयास करने से नही चुकते है।इस पूरे खनन प्ररकरण मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे है।
Post a Comment