उपखण्ड अधिकारी ने किया छात्रावास का निरीक्षण
जैतारण(आईबीखान)
जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह ने शुक्रवार प्रात:जैतारण स्थित कस्तूरबागाँधी बालिका आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा यहा अध्यनरत बालिकाओ को बेहतर शिक्षा के साथ ही सरकारी सुविधाओ का पूरा लाभ देने के निर्देश दिय।
उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह प्रात:11 बजे जैतारण बालिका विधालय मे सचालित इस छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।उन्होने वहा उपस्थित बालिकाओ से रूबरू होते हुए उनसे सवाल किये तथा शैक्षणिक गतिविधियो की जानकारी लेते हुए वहा उपस्थित छात्रावास प्रभारी श्रीमती कलावती मीणा को आवश्यक निर्देश दिये।उपखण्ड अधिकारी ने बालिकाओ को दिये जाने वाले भोजन एव उनके आवास व्यवस्थाओ की जाँच करते हुए सँतोष व्यक्त किया।उपखण्ड अधिकारी ने बालिकाओ का उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया जहा सभी बालिकाए एव अन्य कार्मिक मौके पर उपस्थित मिले।इस अवसर उपखण्ड अधिकारी ने बालिकाओ से सीधा सँवाद कर कोई सुझाव देने का आग्रह किया।उपखण्ड अधिकारी के इस औचक निरीक्षण के दौरान चुनाव शाखा के सजय जैन भी साथ थे।9413063300
Post a Comment