...जब ट्रेकशूट पाकर विधार्थीयो के चेहरे खिल उठे।
जैतारण(आईबीखान)।
रायपुर इलाके के मगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवो के बालक-बालिकाओ के लिए आज का दिन हमेशा के लिए यादगार रहेगा।मगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे अभावो की जिन्दगी गुजर बसर कर रहे सैकडो बालक बालिकाओ को यू स्कूल आता देख रायपुर के उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनावालिया को अच्छा नही लगता,वे जब भी इन गांवो मे जाते तो हमेशा उनके मन मे एक बात अखरती रहती थी,की मगरा क्षेत्र के इन बच्चो के लिए कुछ किया जाय,तब से लेकर अबतक इन बच्चो को शहरी बच्चो की शक्ल मे देखने का संकल्प लेने वाले उपखण्ड अधिकारी ने इन बच्चो के लिए एक रूप मे ड्रेस मे देखने के लिए पहले स्थानीय दानदाताओ की नब्ज टटोली,मगर सैकडो की संख्या मे एक साथ बच्चो के लिए ट्रेकशूट जुठाना चुनौतीभरा कार्य दिखाया दिया।लगभग तीन महिने के प्रयासो के बाद रायपुर उपखण्ड अधिकारी ने जैतारण क्षेत्र के रास गांव मे संचालित श्री सीमेन्ट के प्रबन्धको को इस बाबत मोटिवेट किया।उपखण्ड अधिकारी रायपुर से प्रेरित होकर श्री सीमेन्ट इकाई ने भी अपने सामाजिक सरोकार के कार्यो को आगे बढाते हुए रायपुर क्षेत्र के 500 बालक बालिकाओ के लिए ट्रेकशूट तैयार करवाकर शुक्रवार को रायपुर के उच्च माध्यमिक विधालय के सभाहाल मे आज बालक बालिकाओ को ट्रेकशूट वितरण किये गये।श्री रूरल से जुडे विशाल जयसवाल ने बताया की रायपुर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनावालिया की प्रेरणा से रायपुर,कालबकलां,कानूजा,झाला की चौकी,कोटकिराना,चांग-चिताड,कलालिया,रातडिया,प्रतापगढ, बाबरा,बूटीवास,नानणा सहित 20 अन्य स्कूलो के बालक बालिकाओ को ट्रेगशूट वितरण किये गये।ट्रेगशूट पाने वाले इन बालक बालिकाओ ने खुशीयो का इजहार किया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने श्री सीमेन्ट के व्दारा चलाये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यो की सराहना की करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे ऐसे कार्य करते रहने का आव्हान किया...।9413063300
Post a Comment