अधिकारी समस्याओ को गंभीरता से ले:सिह
जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह ने सरकारी विभागो के अधिकारीयो को निर्देशित किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को समय पर पूरा करने के साथ अपने विभागो से जुडी समस्याओ का समय पर निपटारा करने का प्रयास करे।उन्होने कहा विभिन्न माध्यमो से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतो का निस्तारण समय पर होने से लोगो को राहत मिलती है।
उपखण्ड अधिकारी सिह ने यह विचार गुरूवार को जैतारण पंचायत समिति मे आयोजित उपखण्डस्तरिय मासिक जनसुनवाई मे विभिन्न विभागो के अधिकारीयो के समक्ष व्यक्त किये।उन्होने कहा की लम्बे समय तक समस्याओ को अटकाये रखना अच्छी बात नही है।उन्होने बताया की राज्य सरकार प्रत्येक शिकायत का समाधान करने के लिए प्रयास कर रही है।ऐसे मे हमारा प्रयास इसके लिए सकारात्मक होना चाहिए।इस अवसर पर विकास अधिकारी किशनसिह राठौड,जैतारण तहसीलदार,जैतारण नगर पालिका के सहायक अधिकारी नेमीचंद चौहान,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता,जल संसाधन विभाग के अधिकारी,डिस्काँम के अधिकारी,महिला बाल विकास,शिक्षा विभाग,रसद विभाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो ने भाग लिया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सिह ने विभागवार समीक्षाए भी की गई,इस अवसर शहर के लोगो ने विभिन्न समस्याओ के निराकरण की मांग को लेकर उनके समक्ष प्रार्थना पत्र भी पेश किये...9413063300
Post a Comment