जैतारण मे दो जगह पडे आयकर का छापा...
जैतारण(आईबीखान):
नोटबंदी के दौरान आय से अधिक का लेनदेन करने के मामले को लेकर जैतारण शहर मे सोमवार की रात एक निजी चिकित्सालय सहित एक व्यापारिक प्रतिष्टान पर आयकर विभाग पाली के अधिकारीयो ने कार्यवाही करते हुए छापेमारी की है।इस छापेमारी मे कितना क्या मिला फिलहाल इसका खुलासा नही किया गया है,लेकिन छापेमारी की कार्यवाही के पीछे नोटबंदी के बाद लेनदेन करने का कारण बताया गया है।यह कार्यवाही देर शाम शुरू हुई...।9413063300
Post a Comment