घोष वादंन के साथ नववर्ष का किया स्वागत
जैतारण(आईबीखान)
जैतारण शहर में मंगलवार प्रात: चैत्र नवरात्र हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2074 का स्वागत घोष वादंन के साथ किया गया।
आदर्श विधा मंदिर के भाईयो ने नूतन वर्ष के स्वागत स्वरूप स्थानीय बागडा वाले हनुमान मंदिर मे एकत्रित हुए जहां घोष वादंन के साथ शहर प्रभात फैरी रवाना हुई,घोष वादंन पर कदम ताल करते हुए चलने वाले इन भाईयो को देखने वालो का सीना गर्व गौरान्वित हो गया।जैतारण के मुख्य सदर बाजार,शिवचौकी,पुलिस थाना रोड़,प्राईवेट बस स्टेण्ड,नयापुरा,गोपालव्दारा मार्ग,लाखोटियो का चौक,अस्पताल रोड,गौशाला होते हुए पुन:मंदिर पहुचकर प्रभातफैरी का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया तथा एक दूसरो को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।नववर्ष के उपलक्ष में अलसुबह से ही सोशियल मीडिया पर बधाईयो का दौर चल रहा है...9413063300
Post a Comment