Header Ads

jaitaranमेले में गांवषाही गैरो ने मनमोह लिया

जैतारण(आईबीखांन)
जैतारण नगर में मंगलवार को षीतलाष्टमी का पर्व बास्योडा धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओ ने समूह में लोकगीत गाते हुए माताजी के समक्ष राबडी,खांन,कांजीबडे,पकौडी,गुलगुले,पुडी चावल आदि को चढाकर अपने परिवार की खुषहाली की मंगलकामनाएं की गई। जैतारण के षीतलामाता परिसर में अलसुबह से महिलाएं माता की पूजा अर्चना करने पहुंची जहां उनकी लम्बी कतारे देखी गई। मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में रात्रि को विषाल जागरण का आयोजन किया गया खांन जिसमें भोर होने तक नामी भजन कलाकारो ने एक से बढकर एक बेहतर भजनो की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया।

 मेले के अवसर पर जैतारण नगर सहित ग्रामीण क्षे़त्रो से आई विभिन्न गांवषाही गैरो ने भव्य गेर नृत्य कर लोगो का मनमोह लिया। मारवाड की लोककला संस्कृति की झलक इस गैर नृत्य में देखने को मिली। माताजी के मंदिर परिसर से रवाना हुई विभिन्न गैरो ने खांन षहरभर के विभिन्न मार्गो से होते हुए खांन पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां मेला आयोजन समिति के द्वारा सभी गैर दलो को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर खानं जैतारण नगरपालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष मंजूभाटी,अधिषाषी अधिकारी हरीष गहलोत,सहवृत पार्षद नेनाराम रूणेचा भाटी इत्यादि ने विभिन्न गांवो से आये गैर दल के सदस्यो का माला पहनाकर एवं नगद इनाम देकर उनका स्वागत किया गया। इस मेले में खांन विभिन्न दुकाने एवं आकर्षण आकाष झुलो के अलावा विभिन्न दुकाने लगी जहां मेलार्थीयो ने दिनभर जमकर खरीददारी कर मेले का आनंद लिया। मेला आयोजन समिति के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न लोगो का सम्मान भी किया गया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं