Header Ads

ग्रामीणो को सरकारी योजनाओ का लाभ मिले:सिंह


जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह ने सरकारी विभागो से जुडे अधिकारीयो,कर्मचारियो एवं जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे सरकारी योजनाओ से ग्रामीणो को लाभान्वित करने के साथ ही ग्रामीणो को इन योजनाओ की जानकारी दे जिससे उनको योजनाओ का समय पर लाभ मिल सके।
उपखण्ड अधिकारी श्रीसिंह ने यह विचार बुधवार को जैतारण पंचायत समिति के बलाडा ग्राम पंचायत के ग्यास ग्राम मे आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे व्यक्त किये।उन्होने कहा की सरकार एवं प्रशासन की यह मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीणजन को सरकारी योजनाओ का लाभ मिले तथा उनकी समस्याओ का समाधान निश्चय समय अवधि मे हो,इसके लिए प्रत्येक गांव मे समय समय पर जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालो का आयोजन किया जाता रहा है।उन्होने ग्रामीणो से आव्हान किया की वे ग्राम के आपसी विवाद आपस मे बैठकर ही सुलझाने का प्रयास करे।इस अवसर पर उन्होने खाध सुरक्षा,पेन्शन इत्यादि योजनाओ की जानकारी लेते हुए इन योजना से लाभान्वित होने से वंचित रहे पात्र लोगो का नाम जोडने पर भी जोर दिया।कार्यक्रम मे ग्यास ग्राम के ग्रामीणो ने ग्राम मे बालिकाओ की संख्या को देखते हुए बालिका विधालय को माध्यमिक विधालय मे क्रमोन्नत करवाने की पुरजोर मांग रखी।इसके अलावा बलाडा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मेघवाल ने ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ से उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया।इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारीयो ने अपने विभागीय योजनाओ की जानकारी से ग्रामीणो को अवगत करवाया।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं