JAITARANबादशाह ने जमकर उडेली गुलाल
जैतारण(आईबीखांन)..
जैतारण की पावनधरा पर मंगलवार को आयोजित षीतलामाताजी के ऐतिहासिक मेले के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भाॅति इसबार भी यहां परम्परागत रूप से षहर में भव्य लवाजमें के साथ बादषाह की षाही सवारी निकाली गई जहां बादषाह ने इस उल्लास के मौके पर षहरवासीयो को इनाम के रूप में जमकर गुलाल उडेलकर यहां की सडको को गुलाल अबीर से सराबोर कर दिया। जैतारण के षीतलामाता मंदिर से खांन षुरू हुई बादषाह कीषाही सवारी के आगेषहर के नवयुवक डीजे पर जमकर थिरकते हुए आगे चल रहे थे खांन जहां मंदिर से रवाना हुई यह यात्रा षहर के तहसील कार्यालय,तकीया नवचैकिया,गोपालद्वारा रोड,लखोटियान चैकखांन,अस्पताल मार्ग,गौषाला रोड,मुख्य सदर बाजार,षिवचैकी,पुलिस थानारोड,अजमेरी गेट खांन,मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड,रोडवेज बस स्टेण्ड,नयापुरा रोड,पेटोल पंप होते हुए पुनःषीतलामाताजी के मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। इससे पहले इस षाही सवारी को देखने के लिए षहरवासी अपने मकानो,गलियो,चैराहो खांन इत्यादि स्थानो पर खडे होकर न केवल उन पर गुलाल उडेली अलबता जगह जगह बादषाह बने युवा छात्र नेता श्रीराम गहलोत का लोगो ने गहलोत को बादषाह के रूप में देखकर उनका पुष्पवर्षा करते स्वागत किया गया खांन। इस अवसर पर गहलोत ने भी जनता का खुले दिल से अभिवादन करते हुए उनको इनाम देने की बादषाह की प्राचीन परम्परा के रूप में उन पर गुलाल उडेली जहां षहर की सडको पर खांन गुलाल उडती रही। इस अवसर पर बादषाह षाही सवारी के आयोजन समिति एवं मेला समिति के द्वारा इनका स्वागत किया गया। 9413063300
Post a Comment