शिक्षा की गुणवत्ता सुधारे पेराटीचर्स:फैयाज खांन
जैतारण(आईबीखांन)
राजस्थान मदरसा बोर्ड सदस्य एवं पाली जिला प्रभारी फैयाज खांन ने शनिवार को जैतारण स्थित मदरसा दारूल हदीश मोहमदियान व्यापारियान का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।बोर्ड सदस्य श्री खांन ने इस अवसर पर मदरसे मे अध्यनरत छात्र-छात्राओ का शैक्षिक स्तर परखा जो संतोषजनक नही पाया गया।इस पर खांन ने मौके पर उपस्थित मदरसा पेराटीचर्स रियाज खां एवं अब्दुल रज्जाक को सख्त हिदायत के साथ अगले निरीक्षण तक शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने मदरसे मे पोषाहार की सूचि मदरसे मे लगाने एवं तय मीनू के अनुसार पोषाहार पकाने के निर्देश दिये।बोर्ड सदस्य ने इस अवसर पर बच्चो को दिये जाने वाला पोषाहार भी चखा तथा मदरसा बोर्ड व्दारा स्थानीय मदरसे को उपलब्ध करवाई सामग्री का भौतिक सत्यापन करते हुए हिदायत दी गई की मदरसा मे नियमित शैक्षणिक गतिविधियो का संचालन होने के साथ नामाकंन बढाने पर जोर दिया...9413063300
Post a Comment