आग से चारा एवं घरेलू सामान जलकर हुआ राख
जैतारण,2 2 अप्रैल:आईबीखांन
जैतारण क्षेत्र के सांगावास ग्राम मे शनिवार दोपहर को एक बाड़े मे अचानक लगी आग से बाड़े मे रखा घरेलू सामान एवं एक दर्जन ट्रोली चारा जलकर खाक हो गया।तेज हवाओ के कारण आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पड़ौस के चार अन्य बाड़ो मे भी आग पहुची जहां वहां पर भी चारा व अन्य सामान आग की भेंट चढ गये।सांगावास में आगजनी होने की सूचना ग्रामीणो व्दारा समय पर पुलिस एवं प्रशासन को दिये जाने के बावजूद समय पर दमकल नही पहुचने पर गांव मे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जहां दमकल के पहुचने के बाद लगभग दो घंटे की कड़ी मशकत के बाद दमकलकर्मीयो एवं ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका,मगर दमकल के समय पर नही पहुचने के कारणो पीड़ितो को भारी नुकसान हुआ है।
सांगावास सरपंच संग्राम चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर को सांगावास निवासी पुस्साराम पुत्र भीरदाराम जाति चौकिदार के बाड़े मे अचानक आग लग गई।तेज हवाओ के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जिससे पुस्साराम के पड़ोसी बाड़े के मालिक चम्पालाल,पेमाराम पुत्र हरजी राम जाति जाट,होनाराम पुत्र हरजीराम तथा लालूराम पुत्र हरजी राम के बाड़ो मे भी आग लगने से वहां पशुओ को खिलाने के लिए रखा दर्जनो ट्रोलीया चारा एवं घरेलू सामान इत्यादि आग की भेंट चढने से राख हो गये।ग्रामीणो का आरोप है कि गांव के एक बाड़े मे आग लगते ही लोगो ने इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को समय पर दिये जाने के बाद भी प्रशासन ने समय पर दमकल नही भेजी जिससे पांचो बाड़ो मे भयावक आग से पीड़ितो को भारी नुकसान हो गया।इस संबध मे सरपंच संग्राम चौधरी एवं ग्रामीणो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर पाली को पत्र प्रेषित कर आगजनी की घटना मे हुए नुकसान का पीड़ितो को मुआवजा दिलाने की मांग की है।9413063300
Post a Comment