मंत्री गोयल ने दिखाये सख्त तेवर,कहा अब लापरवाही बर्दास्त नही होगी
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहर मे जलदाय विभाग के अधिकारीयो की लापरवाही के कारण शहर मे बिगड़ी पेयजल व्यवस्था एवं आमजनता की पेयजल समस्याओ के प्रति अधिकारीयो व्दारा गंभीरता से नही लेने इत्यादि मामलो को लेकर पिछले कुछ दिनो से सोशियल मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया की सुर्खियो मे रहने के कारण विभाग की हो रही किरकिरी को लेकर आज जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त तेवर अपनाते हुए विभाग के स्थानीय अधिकारीयो को स्पष्ट किया की अब लापरवाही किसी सुरत में बर्दास्त नही की जाएगी।उन्होने कहा की आम जनता को पर्याप्त पानी मिले और जनता की समस्याओ का समय पर समाधान हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।उन्होने कहा की मामूली समस्या को लेकर जनता बार बार विभाग के चक्कर काटे और अधिकारी उनकी परवाह न करे,यह अब कतई बर्दास्त नही किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि जैतारण जल महकमे से जुड़े अधिकारीयो की कार्यप्रणाली का आलम यह है कि वे आमजन की समय पर न तो सुनवाई करते है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बात मानते,कई बार जनप्रतिनिधियो व्दारा जब मंत्रीजी के समक्ष उनकी शिकायत करते है तो अधिकारी मंत्रीजी के समक्ष झूठ बोलकर उनको भी गुमराह करते है।जलदाय विभाग से जुड़ी समस्याओ की जब बार बार लोग शिकायते लेकर मंत्रीजी के समक्ष पहुंचने लगे तो आज जल महकमे से जुड़े अधिकारीयो की जब पोल खुली तो मंत्री गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए शाम करीब साढे पांच-छ:बजे करीब स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारीयो को तलब कर उनको इसके लिए सख्त हिदायत देते कहा की अब लापरवाही किसी सुरत मे बर्दास्त नही होगी।गोयल ने कहा की यदि स्टाप एवं साधनो की कमी है तो उनको अवगत करवाये जिसे वे पूरा करेगे।उन्होने जवाई बांध परियोजना से जुड़ी प्रगति की भी समीक्षा करते हुए इस योजना से जुड़े अधिकारीयो को इस योजना कि क्रियान्विति के भी निर्देश दिये।गोयल ने विभिन्न गली मौहलो मे कम प्रेशर के साथ पानी आने की समस्या के निराकरण हेतु नई पाईप लाईने जोड़ने के निर्देश भी दिये।गोयल ने जैतारण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी पेयजल के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।मंत्री गोयल व्दारा स्थानीय अधिकारीयो को सख्त निर्देश दिये जाने के बाद अधिकारी इन निर्देशो पर कितना अमल करते है यह देखने वाली बात होगी।क्योकि अधिकारी तो आखिर अधिकारी ही है...।9413063300
Post a Comment