मंत्री गोयल पर बरसे चौधरी,चार दिन बाद चौधरी अस्पताल पहुचे...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण राजकीय चिकित्सालय मे पिछलो दिनो चिकित्सको एवं नर्सिगकर्मीयो के साथ मारपीट तथा चिकित्सालय मे हुई तौड़फोड़ की घटना का अवलोकन करने के लिए आखिरकार देर से ही सही मगर जैतारण के कांग्रेस के कदावर नेता पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी स्थानीय चिकित्सालय पहुंचकर न केवल हालात का जायजा लिया अलबत्ता इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए लगे हाथ चिकित्सा व्यवस्थाओ को लेकर स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल पर जमकर निशाने पर लिया।उल्लेखनीय है कि मैने अपने ब्लांग मे कुछ देर पहले ही कड़वी बात..."लेकिन तुम कब आओगे...!शिर्षक लिखकर चिकित्सालय का किसी विपक्षी नेताओ व्दारा अवलोकन न करने का व्यग्य लिखा,उसका असर यह रहा की कुछ देर बाद दिगज कांग्रेसी नेता चौधरी चिकित्सालय पहुंचकर वहां चिकित्सको से मुलाकात कर हालत का जायजा लेते कहा की यह घटना निंदनीय है।उन्होने पत्रकारो से बातचीत करते कहा की असल मे यह घटना मंत्री गोयल की कमजोर पकड़ के कारण ही हुई है।उन्होने कहा की चिकित्सालय मे मंत्री के होते हुए स्टाप की कमी और साधनो का अभाव होना यह दुर्भाग्य की बात है।उन्होने कहा की हमारी सरकार ने जो व्यवस्था इस चिकित्सालय मे की गई थी वो आज आधी भी नही रही है।उन्होने कहा की मेरे विधायक काल मे ऐसी घटना कभी नही हुई जो भाजपा के राज मे हो रही है।उन्होने कहा की अस्पताल से चंद कदमो पर माननीय मंत्रीजी का आवास है,मगर वे बीते तीन सालो मे इस चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारना तो दूर इसे देखने तक नही आये है।उन्होने सवाल किया की एक काबिना मंत्री के इलाके के चिकित्सालय मे ऐसी व्यवस्था होना शर्मनाक बात है।उन्होने एक सवाल के जबाब मे कहा की मे घटना के दिन से ही बाहर था।हम विपक्षी है लेकिन इसके लिए हंगामा करना हमारे लिए शोभाजनक बात नही है।चौधरी ने घटना की कड़ी निंदा करते कहा की इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।इस अवसर पर पार्षद दिलीप चौहान,भंवरलाल गोलिया,पूर्व पार्षद रूस्तम मिस्त्री,हकीम कुरेशी,धर्माराम खोजा,शंकरलाल गहलोत,दिनेश माथुर,चेतननाथ,अशोक भाटी,किशोर चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उनके साथ थे...9413063300
Post a Comment