Header Ads

कड़वी बात...लेकिन तुम कब आओगे...!

आईबीखांन की कलम से...
प्रदेशभर की सुर्खियो मे आए जैतारण के राजकीय चिकित्सालय की घटना की हर तबके के लोग घोर निंदा कर रहे है,मगर दुर्भाग्य की बात यह है की जैतारण मे इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद जैतारण की राजनीति मे अपना वजूद रखने वाले दर्जनो विपक्षी नेताओ के अस्पताल का निरीक्षण करना तो दूर की बात है,अभी तक इस घटना के चार दिन बितने के बाद भी इसको लेकर फिलहाल अपने मुंह से एक लफ्ज नही निकाला है,जबकि इस घटना की सम्पूर्ण जानकारी इस अनाड़ी कलमकार के ब्लांग को पढकर प्रदेश के एक आला नेता जो राज्य की राजनीति मे अपना दखल रखते है न इस अनाड़ी कलमकार से मोबाइल पर बात कर मेरे से जो जानकारी ली,उससे तो यही साबित होता है कि उन्होने इस बारे मे अपने नेताओ से भी बात की होगी...! मंत्री गोयल तो देर से ही सही मगर उन्होने न केवल चिकित्सालय का निरीक्षण किया,अलबत्ता जो उनको बयान देने थे वो उन्होने दिये भी है।हालांकि उनकी भी करने वालो ने जमकर आलोचना की मगर आये तो सही...!यह सर्वविदित है कि जैतारण मे विपक्षी दल के पास यू भी नेताओ की कमी नही है यहां छोटे बड़े 52 ऐसे नेता है जो विधायक बनने की दौड़ लगा रहे है।लेकिन उनमे से एक भी नेता यहां नही आया है।जबकि उनके लिए तो इससे बड़ा मंत्रीजी की आलोचना करने का कोई बड़ा मौका हो ही नही सकता था।इन नेताओ को न जाने यहां आने और घटना के बारे मे दो शब्द बोलने से न जाने क्यू डर लग रहा है।जबकि कई फेशबुकिया नेता यू तो पल पल के अपडेट एवं फोटोज अपडेट कर इस इलाके मे अपनी सक्रियता का अहसास कराते रहते है।जानकार लोगो मे ऐसी चर्चा है कि यदि अस्पताल मे माला एवं साफाओ का कोई कार्यक्रम रखा जाय तो एक नही दर्जनो नेता बिन बुलाएं ही दौड़े चले आते है,लेकिन यहा ऐसा आयोजन करने की अभी स्थिति नही है।अपन किसी एक नेता की बात नही कर रहे है,क्योकि यहां 52 भावी विधायक है।चलते चलते अपन तो यही कहेगे,देर से ही सही एकबार आकर झलक तो दिखाओ,आगे जो होगा देखा जाएगा,वैसे अभी चुनाव भी दूर है इसलिए यहां आने से आपका वोट बैंक भी प्रभावित नही होगा,क्योकि वोटरो को इतना याद रहता भी तो कहा है।एक अपन ही है जो इन नेताओ की आत्मकथाओ का बोझ उठाये रखते है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं