रावणा राजपूत समाज की जनचेतना महारैली में उमडा सैलाब
जैतारण,- आई.बी.खांन-
अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा रविवार को जैतारण में आयोजित समाज की जनचेतना महारैली में समाज के लोगो का जनसैलाब उमड गया। यहां बावडी जाव में आयोजित महारैली कार्यक्रम में जिलेभर के हजारो लोग एकत्रित होकर सामाजिक एकता का सूत्रपात किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संत महात्माओ की अगुवाई में रावणा राजपूत समाज के लोगो ने जैतारण षहर में विषाल जनचेतना महारैली निकाली गई जहां षहर में जगह जगह विभिन्न समाज के लोगो ने इनका स्वागत किया गया। बावडी जाव से विषाल काफिले के साथ रवाना हुई यह महारैली स्थानीय पेटोल पंप,नयापुरा,नगरपालिका,मुख्य बस स्टेण्ड,प्राईवेट बस स्टेण्ड,पुलिस थाना रोड,षिव चैकि,मुख्य सदर बाजार,गौषाला मार्ग,अस्पताल चैराहा,गोपालद्वारा रोड होते हुए पुनः बावडी जाव पहुंची जहां समाज महारैली सभा में परिवर्तन हो गई। इस अवसर पर अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को अब प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढने के लिए एकता कायम रखनी होगी। उन्होने कहा कि संगठीत समाज ही हमेषा आगे बढता है। कार्यक्रम में जैतारण के अध्यक्ष जयसिंह ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर अनेक वक्ताओ ने अपने विचार प्रकट करते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक एकता कायम रखने के साथ साथ समाज में षिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेषाध्यक्ष रणजीतसिंह सौडाला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने जैतारण के मुख्य चैराहा पर हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली की प्रतिमा लगाने व समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने व ओबीसी वर्गीकरण सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री वसुधंराराजे,जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल के नाम ज्ञापन प्रेषित किये गये। इस अवसर पर महामण्डलेष्वर संतोष भारती महाराज,सुन्दरगिरी महाराज,रामभारती महाराज,अजमेर जिलाध्यक्ष षंकरसिंह,बाडमेर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह,पूर्व प्रदेषाध्यक्ष भंवरसिंह सौलंकी,कुडी सरपंच देवीसिंह,ष्यामसिंह राठौड सहित बडी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोगो ने इस जनचेतना महारैली कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत के द्वारा सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
9413063300-8949680968
Post a Comment