Header Ads

भ्रष्टाचारीयो का सामाजिक बहिष्कार होः कोठारी-- जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित---



जैतारण( आई.बी.खांन)
राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने आमजन से आव्हान किया की वे भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले एवं इसमें लिप्त हुए ऐसे जनसेवको एवं जनप्रतिनिधियो का सामाजिक बहिष्कार करने के साथ ही भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प ले।
 श्री कोठारी ने यह विचार सोमवार को राजस्थान लोकायुक्त सचिवालय जयपुर के द्वारा स्थानीय पंचायत समिति सभागार में आयोजित एक दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के समक्ष व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आज देष में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अन्य देषो के मुकाबले यहां भ्रष्टाचार अधिक है। उन्होने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि ऐसे लोगो पर षिकायते मिलने पर उन पर षिकंजा कसे,लेकिन इस बीमारी को रोकने के लिए पहले अपने आप को भ्रष्टाचार से दूर करना होगा। उन्होने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय जयपुर को प्राप्त षिकायतो पर समाधान किया जा रहा है। उन्होने उपस्थित अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे अपने कार्यो को ईमानदारी एवं निष्टा के साथ करे। उन्होने इस अवसर पर लोकायुक्त के समक्ष पेष किये जाने वाले परिवादो की प्रक्रियां की विधिवत जानकारी दी। इस अवसर पर लोकायुक्त सचिवालय के उमाषंकरषर्मा,जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह,जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्रसिंह राठौड,विकास अधिकारी किषनसिंह राठौड,प्रधान रसाल कंवर,अधिषाषी अधिकारी हरीष गहलोत,सरपंच संग्राम चैधरी,तुलछाराम सीरवी,युवा नेता हरजीतसिंह निमाज,पालिका उपाध्यक्ष षाब्बीर मुंषी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयो,जनप्रतिनिधियो एवं षहर प्रबुद्वजनो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर वृयोवृद्व कांग्रेसी नेता भंवरलाल भाटी,जिनेष काठोरी,षाब्बीर मुंषी इत्यादि लोगो ने लोकायुक्त एस एस कोठारी के समक्ष अपनी षिकायते पेष करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। 9413063300


कोई टिप्पणी नहीं