गौहत्या के विरोध मे जैतारण मे प्रदर्शन,युवक कांग्रेस का पुतला फूका...!
जैतारण(आईबीखांन)।
केरल मे युवक कांग्रेस के लोगो व्दारा सार्वजनिक रूप से गौहत्या कर उसका मांस पकाने की घृणित कृत्य का मंगलवार को जैतारण मे विश्व हिन्दू परिषद,बंजरंग दल,शिव सेना कमाण्डो फोर्स सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनो के पदाधिकारीयो ने उक्त घटना का विरोध प्रकट करते हुए उपखण्ड कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करते हुए युवक कांग्रेस के पुतले का दहन करते हुए गौहत्या करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार सायं को उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
इससे पहले गीता भवन आश्रम मे तपस्वी हरीरामजी महाराज के सानिध्या मे प्रमुख संगठनो के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित कर केरल की घटना का पुरजोर विरोध प्रकट करते कहा की भारत मे गौमाता सदेव पूजनीय रही है और रहेती रहेगी।युवक कांग्रेस ने लोगो ने जो सार्वजनिक रूप से ऐसा कृत्य किया गया है जिससे हिन्दू समाज के लोगो की भावनाएं आहत हुई है।बैठक मे कांग्रेस व्दारा इस घटना के बाद चंद लोगो को पार्टी से बाहर करने पर उपस्थित लोगो ने रोष प्रकट करते कहा की इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है।इस अवसर पर विभिन्न हिन्दूवादी संगठनो के पदाधिकारीयो ने गीता भवन से उपखण्ड कार्यलय तक पैदल जुलूस निकालते हुए जैतारण उपखण्ड कार्यलय पहुंचकर वहा जमकर नारेबाजी करते हुए युवक कांग्रेस के पुतले का दहन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।इस अवसर एडवोकेट देवाराम कटारिया,प्रखंड़ संगठन मंत्री ओमप्रकाश तंवर,शिव सेना कमाण्डो फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी,भाजपा युवा मोर्चा के अविनाश गहलोत,छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत,राकेश सौलंकी,रामदेव तंवर,राजूसिंह लौटोती, रामस्वरूप भाटी,राहूल प्रजापत,जीतू माली सहित सैकड़ो संगठन पदाधिकारी मौजूद थे।इस अवसर पर गौवंश बचाने का संकल्प लिया गया...9413063300
Post a Comment