तो क्या पाईप लाईनो को तौड़ने का भी ठेका दे दिया पालिका ने...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण नगरपालिका व्दारा शहर मे लगता है सीवरेज लाईन बिछाने के साथ ही साथ सीवरेज के ठेकेदारो को शहर में बिछी जलदाय विभाग की भूमिगत पाईप लाईनो को तौड़ने का भी ठेका दे दिया है।दरअसल जब से जैतारण मे सीवरेज का कार्य शुरू किया,तब से लेकर आज दिन तक इन सीवरेज के ठेकेदार शहर मे हररोज जलदाय विभाग की पाईप लाईने तौड़ तौड़कर इन भूमिगत लाईनो का सर्वनाश कर दिया है।गर्मी के मौसम मे शहर की मुख्य पाईप लाईनो के क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा न केवल शहर की जनता भुगत रही है,उससे ज्यादा सजा तो स्वयं जलदाय विभाग भुगत रहा है।जलदाय विभाग दिनरात एक कर जैसे तैसे शहर की जल वितरण व्यवस्था पटरी पर लाते,उससे पहले फिर सीवरेज ठेकेदार शहर के विभिन्न जगहो पर यह लाईने तौड़कर उचे हाथ कर देते है नतीजन विभागीय अधिकारीयो को इन लाईनो को दूरस्त करने के साथ साथ जनता की भी दो बात सुननी पड़ती है,जबकि विभाग की इसमे कोई गलती भले ना भी हो।जैतारण शहर मे सोमवार सुबह सीवरेज के ठेकेदारो ने शहर की दो मुख्य पाईप लाईनो को तौड डाला,जहा विभाग के आला अधिकारीयो ने मौके पर रहकर शाम तक बामुश्किल इन लाईनो को दुरस्त कर शहर मे जलापूर्ति शुरू की मगर सीवरेज के ठेकेदारो ने मंगलवार अलसुबह एकबार फिर जैतारण गौशाला इलाके की मुख्य पाईप लाईन को तौडकर अपने हाथ खड़े कर दिये।पाईप लाईन टूटने की सूचना पर सहायक अभियंता मोहनलाल टांक,कनिष्ठ अभियंता सुश्री रितु चौधरी मौके पर पहुंचे।जहां समाचार लिखे जाने तक इस पाईप लाईन को दुरस्त करवाने के लिए सुश्री रितु चौधरी मौके पर मौजूद रही।एक अनाड़ी कलमकार के रूप मे मेरा नगरपालिका के अधिकारीयो से यह सवाल है कि क्या उन्होने सीवरेज लाईन बिछाने के साथ साथ कई सीवरेज के ठेकेदारो से जलदाय विभाग की इन लाईनो को तौड़ने का कई ठेका तो नही दे दिया।यदि नही तो फिर नगरपालिका शहर की पाईप लाईन तौड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही कर रही है।चलते चलते जलदाय विभाग के अधिकारीयो से भी एक आग्रह है कि वे अब अपनी उदारवादी नीतियो को त्यागकर लाईने तौड़ने वालो के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज करवाने की पहल करनी चाहिए....9413063300
Post a Comment