Header Ads

रक्तदान शिविर आयोजित...

जैतारण...।
स्व दिनेश सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में माली समाज के सामुदायिक भवन मालियों की बगीची में सभी जोशीले युवाओं एव सभी गणमान्य मानवप्रेमी  समाजसेवी बुद्धिजीवी महानुभवो  के सान्निध्य मे रक्तदान का  भव्य आयोजन किया गया,जिसमें 40 युवाओं ने रक्ततदान कििया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों एव शहर से सेकड़ो रक्तदान दाताओं ने हर्षउल्लास से भाग लिया ।प्रकाश सोलंकी ने बताया कि इस महान कार्य के लिये आपके इस रक्तदान शिविर में स्वऐच्छिक रक्तदान क्र सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रशंसनीय एव अनुकरणीय उदारण प्रस्तुत किया। आपका रक्तदान निःसंदेह किसी रोगी एव जरूतमंद रोगी के प्राणरक्षक बनेगा। हमे विश्वास है कि आप जनसाधारण में स्व ऐच्छिक रक्तदान की भावना जाग्रत करेंगें तथा आपसे प्रेरना पाकर अन्य अनेक सह्रदय  व्यक्ति इस और अग्रसर होकर मरणासन्न रोगियों के प्राण रक्षक बन हमे इस मानवीय सेवा में सहयोग करेंगें।। शिविर आयोजन सोनी समाज एव एव समस्त युवाओ द्वारा किया गया।रक्तकोष विभाग  इम्युनोहिमेटोलॉजी एव ट्रांसफ्यूजन मेडिकल विभाग मथुरादास  माथुर चिकित्सालय जोधपुर  द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे डॉ पदम सिंह , लेब टेक्नीशियन भोजाराम जी, गमेश आचार्य मेल नर्स, रोहित तंवर lt राजेंद्र चौधरी lt, किशोरी लाल ,  श्री  लक्ष्मण राम सोलंकी मेल नर्स जैतारण, प्रकाश सोलंकी नेर्सेज यूनिन्न प्रभारी पाली संभाग इत्यादि मेडिकल बन्धुओ ने सहयोग किया ।जिसमें 25 यूनिट  रक्तदान किया गयां । इस रक्तदान शिविर में  श्रीराम गहलोत छात्रसंघ अध्यक्ष जैतारण पाली, विजय नमन राधा सचिन सोनी -राणी ज्वैलर्स जैताराम, हर्षराज मेवाड़ा, राकेश सोनी,हेमंत गहलोत, गौरव गहलोत, मुकेश भाटी -सहरे पैलेस हॉस्पिटल निमाज ,राहुल सोनी इत्यादि रक्तदान दाताओं ने भाग लिया। साभार...प्रकाश सौलंकी"आजाद"

कोई टिप्पणी नहीं