अतिक्रमणो पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर---
जैतारण,( आई.बी.खांन
)
राज्य
सरकार एवं जिला प्रषासन के दिषा निर्देषानुसार जैतारण नगरपालिका के द्वारा चलाये
जा रहे अवैध अतिक्रमण अभियान के दूसरंे दिन पालिका प्रषासन ने ताबडतौड कार्यवाही
करते हुए पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच अवैध अतिक्रमणो को हटाया गया।
पालिका अधिषाशी अधिकारी हरीषचंद गहलोत ने बताया
कि जिला कलेक्टर की पालना में षुक्रवार को दूसरे दिन भी पालिका के अतिक्रमण हटाओ
दस्ते ने षहर के निमाज मार्ग पर पिछले लंबे समय से अस्थाही रूप से अतिक्रमण कर
मुख्य मार्गो को सकडा कर बैठे अतिक्रमणकारीयो पर सख्ती दिखाते हुए उनके अतिक्रमणो
को हटाया गया। एकबार मौके पर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते का कुछ लोगो के द्वारा
विरोध किये जाने एवं पालिका अतिक्रमण दस्ते को अतिक्रमण न हटा देने पर पालिका ने
इसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा जहां पुलिस के आते ही
मौके पर अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले लोगो भाग गये। इस अवसर पर नायाब
तहसीलदार बाबूलाल सुथार
अधिषाशी अधिकारी हरीषचंद गहलोत,कनिश्ठ अभियंता विजयसिंह चैहान सहित अनेक
पालिका कर्मचारीयो एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। षनिवार को भी यह अभियान चलेगा।9413063300
Post a Comment