सीवरेज ठेकेदार ने फिर तौडी पाईप लाईन-- लापरवाही से काम करने से मकानो को भी पहुचा नुकसान---
जैतारण, : आई.बी.खांन
जैतारण नगरपालिका
परिक्षेत्र में इन दिनो पालिका के द्वारा शहर के विभिन्न भागो में बिछाई जा रही
लाईनो के बिछाने के लिए किये जा रहे कार्यो में बरती जा रही लापरवाही से शुक्रवार
को लाखोटियान चौक क्षेत्र में जहां पाईप लाईन की खुदाई कार्य करते समय जलदाय विभाग
की पाईप लाईन को तौड दिया,वही इस खुदाई
कार्य में लापरवाही बरतने से कार्य स्थल के आस पास स्थित दुकानो एवं मकानो को
अधिआधुनिक मशीनो के भारी कंपन से क्षति पहुंची है। उल्लेखनीय है कि जैतारण
नगरपालिका परिक्षेत्र में सीवरेज के ठेकेदार द्वारा आनन फानन में कार्य किया जा
रहा है जहां कार्य स्थल पर न कोई तकनीकी अधिकारी मौके पर मौजूद नही रहने के कारण ठेकेदार
के श्रमिक बेतरतीब रूप से अपना काम करते है जिससे आये दिन इनके कार्यो की लापरवाही
से आमजन परेशान होने लगा है। लाखोटियान चौक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को ठेकेदार
के श्रमिको के द्वारा पाईप लाईन के खुदाई के लिए प्रयुक्त ली गई मशीनो के कंपन से
कार्य स्थल के आस पास बने मकानो एवं दुकानो में इस कंपन के कारण दरारे आने से लोगो
को नुकसान भी हुआ है। नगरपालिका के तकनीकी अधिकारी एवं ठेकेदार के तकनीकी अधिकारी
ऐसे कार्य करते समय मौक पर हमेशा ही नदारत रहते है जिससे के कारण जलदाय विभाग की
पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होना आम बात हो गई है। इस संबध में नागरीको के एक प्रतिनिधि
मण्डल ने जलदाय मंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ठेकेदार के द्वारा बार बार
लापरवाही बरतने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई
कार्यवाही नही करने पर रोष प्रकट करते हुए पालिका के अधिकारीयो को मौके पर उपस्थित
रहने के लिए पाबंद करने की मांग की है।9413063300
Post a Comment