Header Ads

...और अब खुद मुंह खोलने लगी है सीवरेज की लाईने

जैतारण/आईबीखांन।
जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे सीवरेज ठेकेदारों व्दारा शहर मे चलाये जा रहे सीवरेज लाईनो का उल्लेखनीय एवं गौरवशाली कार्य अब खुद अपनी कहानी बयां करते हुए मुंह बोलने लगे।सीवरेज के कार्यों मे नगरपालिका सहित दिगर तकनीकी अधिकारियों की उम्दा तकनीक की बदौलत आज शहर का खुब सुरत मेड़ता मार्ग चौराहे पर जमा पानी बिना सीवरेज का उद्घाटन किये खुद ब खुद अपना रास्ता ढूढते ढूढते आखिरकार इन लाईनो मे प्रवेश कर गया।दरअसल सीवरेज के बेतरतीब एवं घटिया कार्यों की बदौलत असल मे पिछले कई दिनों से जमा इस पानी का यहां चौराहे से बिजली घर मार्ग एवं तहसील कार्यालय तक बिछी लाईन इस पानी का दबाव नहीं झेल पाई जिसका परिणाम यह हुआ की यहा जमा पानी अपनी सुरंग बनाते हुए इसमें प्रवेश कर गया,यह नजारा देख इतफाक से यह अनाडीकलमकार भी मौके पर पहुंचा तो जैसे अपन को सीवरेज के उल्लेखनीय कार्य की उम्मीद थी,उसी उम्मीद के साथ सीवरेज की होदीयो के दोनों तरफ तेज रफ्तार से मेडता मार्ग पर जमा पानी कलकल करता सीवरेज की खाई मे समाहित हो रहा था।मुझे यह देखकर यह हैरत हुई की यह ऐसे कैसे हो गया।तब ही पास मे खडे दिगर लोगों ने बताया की यहां कोई लाईन लीकेज हो गई है।जबकि हमें तो इसका अनुमान पहले से ही था की जैतारण सीवरेज का भविष्य क्या है।हालांकि मौके पर पहुंचे सीवरेज के ठेकेदारों ने इस अनाडीकलमकार को इसकी तकनीक बताने के नाकाम प्रयास भी किये, लेकिन अपन भी अनाडी ठहरे,उनको नाराज न करते हुए यही कहा की कभी कभार ऐसा हो जाता है।लेकिन मेरा नगरपालिका के हुक्मरानो एवं तकनीकी अधिकारियों से यह सवाल है की आपकी बेतरीन देखरेख मे बिछी इस लाईन की आखिर यह दशा अभी से ऐसी हो रही है तो फिर आने वाले समय मे और कैसी होगी।आपको यह बताना भी जरूरी है की जैतारण का गौरवपथ का सर्वनाश इसी सीवरेज के कारण हुआ जहां गौरवपथ के नीचे बेतरतीब एवं बिना तकनीकी अधिकारियों की देखरेख मे बिछाई यह लाईन भी मामूली बरसात का पानी नहीं झेल पाई और नतीजा यह निकला की एक तरफ का गौरवपथ जमीदोंज हो हुआ है,लेकिन लापरवाही सीवरेज की मगर बदनामी निर्माण विभाग को झेलनी पड रही है।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की रस्मो रिवाजो के दस्तूर के काम तो ऐसे ही होगे।शहर मे अभी तो इसका आगाज हुआ है,जब इन सडको पर भारी वाहन गुजरेंगे, उस समय यह देखने को मिलेगा की चलते वाहन कैसे जमीन मे धसते हुए दुर्घटना के शिकार होगे...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं