Header Ads

आखिर किसके निशाने पर है बम्ब,निकाय ने फिर बम्ब को भेजा नोटिस...!

जैतारण/आईबीखांन।
जैतारण की शहरी निकाय के सम्पन्न चुनावों के बाद तीसरी संतान होने की शिकायत होने के बाद चर्चा मे आये निर्दलीय पार्षद अशोक बंब अपनी इस शिकायत पर निकाय व्दारा उन्हें भेजे गए स्पष्टीकरण का अभी जबाब शायद दे भी नहीं पाये होगे कि अपनी शहरी निकाय ने एकबार फिर पार्षद बंब सहित छ:अन्य लोगों को नोटिस भेजकर तीन दिन मे अपना जबाब मांगा है।इसबार शहरी निकाय ने अधिक संतान के मामले मे नहीं बल्कि निकाय की एक माननीया पार्षद श्रीमती शरीन नाजिक एवं समस्त मौहल्लेवासियो व्दारा पार्षद बंब सहित छ:अन्य लोगों व्दारा शहर के ईमली बाजार मे अपनी दुकानें के आगे अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिये जाने के मामले को लेकर निकाय ने उनको नोटिस भेजा है।निकाय के अपने ही बोर्ड के सदस्य व्दारा अपने ही बोर्ड के सदस्य के खिलाफ श्रीमती नाजिक व्दारा की गई यह शिकायत इन दिनो शहरी निकाय मे खास चर्चा का विषय बनी हुई है।नगरपालिका ने पार्षद बंब सहित छ:अन्य लोगों के नाम भेजे गये नोटिस मे तीन दिन के भीतर अपनी दुकानों का पटटा विलेख प्रस्तुत करने के साथ ही नोटिस मे इस बात का भी उल्लेख किया गया कि आप व्दारा अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से सरकारी जमीन पर  अतिक्रमण कर लिया है।जिसके कारण से सार्वजनिक चौक से निकलने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।निकाय ने तीन दिवस के भीतर भीतर अपनी दुकानो का स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत करने की ताकीद करते हुए ऐसा नहीं करने पर इन दुकानों के आगे अतिक्रमण मानते हुए माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार मजिस्ट्रेट नियुक्त करके पुलिस इमदाद के साथ नगरपालिका एजेंसी व्दारा अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने की भी चेतावनी दी हे।इधर इस मामले मे श्री बंब का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकान के आगे की जमीन पर खाचा पटटी के तहत नगरपालिका से पटटा देने का बकायदा आवेदन कर चुके है जिनके दिगर दस्तावेज भी उनके पास मौजूद है,लेकिन नगरपालिका उनको खांचाभूमि का अब तलक पटटा जारी नहीं कर पाई है।इस मामले को लेकर शहरी निकाय के हुक्मरानों का कहना है की जिस जगह पार्षद  बंब सहित दिगर लोगों ने जो आवेदन किये है उस जगह पटटा जारी करना निकाय की नियमावली मे नही है।निकाय के हुक्मरान जब इसके लिए नियमों का जो हवाला दे रहे है,उससे तो साफ जाहिर होता है की मौके पर उनके अतिक्रमण ही है।हालांकि अतिक्रमण है या न भी है हम इस पचडे मे नही पडना चाहते है।अपन यह देखना चाहते है की एक पार्षद के खिलाफ दूसरे पार्षद व्दारा की गई अतिक्रमण की शिकायत मे कितनी सत्यता है।यह अलग बात है कि अभी तक श्री बंब ने नगरपालिका को अपना पटटा विलेख प्रस्तुत नहीं किया है।जब दस्तावेज पेश होगे तब ही इनकी सच्चाई सामने आएगी।लेकिन इस मामले मे एक सदस्य व्दारा दूसरे सदस्य की ऐसे मामले मे शिकायत करने के पीछे जरूर कोई राजनीति खेल हो रहा है।आखिर बंब के खिलाफ ही कभी अधिक संतान तो कभी अवैध अतिक्रमण की यह शिकायतें कौन और क्यों कंरवा रहे है।उल्लेखनीय है की जैतारण नगरपालिका बोर्ड मे नेताप्रतिपक्ष श्री सुनील राठौड़ एवं श्री अशोक बंब की गिनती बेबाकी के साथ बोलने एवं तेजतर्रार सदस्यों के रूप मे होती है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं