जैतारण के 13 गांवो के लिए 1454 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी...!
जैतारण(आईबीखांन)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जयपुर मे नीति निर्धारण समिति की बैठक मे तीन हजार की आबादी के नियम मे शिथिलता देते हुए सीमान्त क्षेत्रों मे एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवो को घर घर पेयजल कनेक्शन देने का अहम निर्णय लिया गया है।मंत्री गोयल ने खांन मीडिया को दूरभाष पर बताया की इस बैठक मे प्रदेश के कई गांवो मे पेयजल योजनाओं के वर्तमान स्वरूप से उन्नत स्वरूप मे परिवर्तित करने एवं वृहद परियोजनाओं से जोडने का नीतिगत निर्णय भी लिया गया।उन्होंने बताया की शहरी जलप्रदाय योजना मे उदयपुर के खैरवाडा सहित 4 गांवो के पुनर्गठन के लिए 7.54 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की बैठक मे अनेक योजनाओं के तहत शहरों एवं गांवो के करोड़ों की संशोधित स्वीकृतिया दी भी गई है।
*जोधपुर-पाली को 1454करोड़*
मंत्री गोयल ने बताया की जोधपुर के राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के अन्तर्गत 4 शहर एवं 1836 गांवो, बाडमेर के 176,पाली जिले की रोहट के 79 गांवों तथा *जैतारण के 13 गांवो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1454 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति की सहमति भी प्रदान की गई है*।उन्होंने बताया की इसके अलावा प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की पेयजल योजनाओं पर करोड़ों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतिया जारी की गई है।मंत्री गोयल ने बताया की जैतारण क्षेत्र के 13 गांवो की स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की योजनाओं को जल्द क्रियान्विती की जाएंगी...9413063300
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जयपुर मे नीति निर्धारण समिति की बैठक मे तीन हजार की आबादी के नियम मे शिथिलता देते हुए सीमान्त क्षेत्रों मे एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवो को घर घर पेयजल कनेक्शन देने का अहम निर्णय लिया गया है।मंत्री गोयल ने खांन मीडिया को दूरभाष पर बताया की इस बैठक मे प्रदेश के कई गांवो मे पेयजल योजनाओं के वर्तमान स्वरूप से उन्नत स्वरूप मे परिवर्तित करने एवं वृहद परियोजनाओं से जोडने का नीतिगत निर्णय भी लिया गया।उन्होंने बताया की शहरी जलप्रदाय योजना मे उदयपुर के खैरवाडा सहित 4 गांवो के पुनर्गठन के लिए 7.54 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया की बैठक मे अनेक योजनाओं के तहत शहरों एवं गांवो के करोड़ों की संशोधित स्वीकृतिया दी भी गई है।
*जोधपुर-पाली को 1454करोड़*
मंत्री गोयल ने बताया की जोधपुर के राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के अन्तर्गत 4 शहर एवं 1836 गांवो, बाडमेर के 176,पाली जिले की रोहट के 79 गांवों तथा *जैतारण के 13 गांवो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1454 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति की सहमति भी प्रदान की गई है*।उन्होंने बताया की इसके अलावा प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की पेयजल योजनाओं पर करोड़ों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतिया जारी की गई है।मंत्री गोयल ने बताया की जैतारण क्षेत्र के 13 गांवो की स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की योजनाओं को जल्द क्रियान्विती की जाएंगी...9413063300
बहुत बहुत बधाई हो सा
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई हो सा
जवाब देंहटाएं