उपखंड अधिकारी बैरवा ने किया फिर औचक निरीक्षण, थमाया कारण बताओ नोटिस...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने गुरुवार को एकबार फिर सरकारी कारकूनों के कार्यों एवं उनकी कार्य प्रणाली को परखने के लिए विभिन्न आगनवाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी विधालयो का औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान बैरवा को हर केन्द्र पर अनियमिताए देखने को मिली।उल्लेखनीय है की जैतारण उपखंड अधिकारी के रूप मे जब से बैरवा ने अपना पदभाग्रहण किया है,तब से लेकर अब तक वे विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यों नियमनुसार क्रियान्वित करने के लगातार निर्देश देते रहे।बैरवा के विभिन्न सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण करने का जो सिलसिला शुरू किया है,उससे सरकारी कामकाज मे निस्संदेह सुधार आएगा।
उपखंड अधिकारी बैरवा ने गुरुवार को जैतारण क्षेत्र के बाझाकुड़ी गांव मे संचालित विभिन्न आगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसके तहत बैरवा ने बाझाकुड़ी स्थित बेरा किरियाली आगनवाड़ी केंद्र और बाझाकुड़ी आगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान इन केन्द्रों पर उन्हें भारी अनियमिताए देखने को मिली।बैरवा ने बताया की इन केन्द्रों पर न तो रिकॉर्ड सही था और न ही रिकॉर्ड का उचित संधारण कर रखा था।बैरवा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला पर्यवेक्षक श्रीमती अरूणा भाटी और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतारण को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।बैरवा ने इसी क्रम मे रा.उ.प्रा.विधालय किरियाली बेरा,रा.उ.प्रा.विधालय चौकीदारों की ढाणी बाझाकुड़ी तथा बाझाकुड़ी स्थित रा.आ.उ.मा.विधालयो का भी औचक निरीक्षण किया।इस दरमियान बैरवा ने इन विधालयो मे अध्धनरत बालक बालिकाओं से एक शिक्षक के रूप मे भी सीधा संवाद करते हुए उनसे भी रूबरू हुए।उपखंड अधिकारी बैरवा को अपने बीच पाकर बालक बालिकाएं भी खुश नजर आई और बैरवा के हर सवाल का उन्होंने जबाब दिया...9413063300
जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने गुरुवार को एकबार फिर सरकारी कारकूनों के कार्यों एवं उनकी कार्य प्रणाली को परखने के लिए विभिन्न आगनवाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी विधालयो का औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान बैरवा को हर केन्द्र पर अनियमिताए देखने को मिली।उल्लेखनीय है की जैतारण उपखंड अधिकारी के रूप मे जब से बैरवा ने अपना पदभाग्रहण किया है,तब से लेकर अब तक वे विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यों नियमनुसार क्रियान्वित करने के लगातार निर्देश देते रहे।बैरवा के विभिन्न सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण करने का जो सिलसिला शुरू किया है,उससे सरकारी कामकाज मे निस्संदेह सुधार आएगा।
उपखंड अधिकारी बैरवा ने गुरुवार को जैतारण क्षेत्र के बाझाकुड़ी गांव मे संचालित विभिन्न आगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसके तहत बैरवा ने बाझाकुड़ी स्थित बेरा किरियाली आगनवाड़ी केंद्र और बाझाकुड़ी आगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान इन केन्द्रों पर उन्हें भारी अनियमिताए देखने को मिली।बैरवा ने बताया की इन केन्द्रों पर न तो रिकॉर्ड सही था और न ही रिकॉर्ड का उचित संधारण कर रखा था।बैरवा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला पर्यवेक्षक श्रीमती अरूणा भाटी और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतारण को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।बैरवा ने इसी क्रम मे रा.उ.प्रा.विधालय किरियाली बेरा,रा.उ.प्रा.विधालय चौकीदारों की ढाणी बाझाकुड़ी तथा बाझाकुड़ी स्थित रा.आ.उ.मा.विधालयो का भी औचक निरीक्षण किया।इस दरमियान बैरवा ने इन विधालयो मे अध्धनरत बालक बालिकाओं से एक शिक्षक के रूप मे भी सीधा संवाद करते हुए उनसे भी रूबरू हुए।उपखंड अधिकारी बैरवा को अपने बीच पाकर बालक बालिकाएं भी खुश नजर आई और बैरवा के हर सवाल का उन्होंने जबाब दिया...9413063300
Post a Comment