जिला पुलिस अधीक्षक ने शुरू की अभिनय पहल...!
जैतारण....!
पाली एसपी दीपक भार्गव की पहल पर शहरी क्षेत्र के अलावा हाईवे व संपर्क सड़कों तथा गांवों में हेलमेट पहनने को प्रेरित करने वाले स्लोगन के होर्डिंग्स व बैनर लगाए गए हैं।
-करवाचौथ को इसलिए चुना-
हेलमेट के लिए जागरूकता अभियान तो जिले में लंबे समय से चल रहा है, लेकिन करवाचौथ
पर महिलाओं से अपील करते हुए पुलिस ने भावनात्मक भाषा में होर्डिंग लगवाए
हैं।
दुपहिया वाहन चालकों को हादसों में जान जोखिम में डालने से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन इस बार पाली पुलिस बहुत ही भावनात्मक अपील के साथ यह अभियान चला रही है।
-पाली पुलिस एसपी दीपक भार्गव की पहल पर पुलिस ने महिलाओं की आस्था से जुड़े करवाचौथ को देखते हुए हेलमेट पहनाने के लिए भावनात्मक अपील करते हुए पूरे जिले में होर्डिंग व बैनर लगवाए हैं। इनमें महिलाओं से अपील की गई है कि वे इस करवाचौथ पर अपने पति को हेलमेट पहनाएं, हेलमेट पुलिस वालों से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने घर वालों से दुबारा मिलने के लिए हैं
हर स्लोगन के नीचे हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें का नारा भी दिया गया है। ऐसे होर्डिंग्स व बैनर पाली शहर के अलावा नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा संपर्क सड़कों के तिराहाें व चौराहों पुलिस थानो पर लगाए गए हैं।
-हादसों में दुपहिया वाहन चालक हो रहे सबसे ज्यादा मौत के शिकार-
इस वर्ष सितंबर तक पाली जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या
297 के पार पहुंच गई है, जबकि बीते साल 2016 में पूरे वर्ष में सड़क
हादसे में मरने वालों की संख्या 326 थी। इन नौ माह में हुए हादसे में
मरने वाले 297 मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा 221 लोग बाइक व दुपहिया वाहन चालक हैं, जिनकी मौत हादसे के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से हुई।
इनमें से किसी भी वाहन चालक ने हेलमेट पहना हुआ नहीं था। सबसे हैरत की बात तो यह है कि इनमें सबसे ज्यादा बाइक सवार 171 लोगों की मौत जिले के
कच्चे व संपर्क मार्गों पर हुई है। रोड इंजीनियरिंग की कमी तो है ही,लेकिन यदि बाइक सवार इन लोगों के सिर पर हेलमेट होता तो संभवत: उनकी जिंदगी बच सकती थी।
-महिलाओं की बात को परिवार में पूरी तव्वजो-एसपी-
मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती
हैं। ऐसे में इस दिन महिलाओं को प्रेरित करने के लिए ही हेलमेट पहनाने की
अपील की गई है। यदि घर का मुखिया हेलमेट पहन कर निकलेगा तो परिवार के और
लोग भी इसे आदत में डालेंगे। इसी मंशा से करवा चौथ का दिन भावनात्मक अपील के होर्डिंग-बैनर शहर में लगाए गए हैं।
(दीपक भार्गव,पाली पुलिस अधीक्षक पाली)
Post a Comment