जैतारण,(आई.बी.खांन)
जैतारण क्षेत्र के बर कस्बे में गुरूवार को एक महिला की मौत पर उसका अंतिम संस्कार करने गये लोगो पर शमशान स्थल के पास लगे बरगद के पेड पर लगे बडी मधुमख्यिो छजो से अचानक इन मधुमख्यिो ने शवयात्रा में शामिल होने आये लोगो पर हमला बोल दिया जिससे लगभग 30 लोग मधुमख्यिो के हमले से घायल हो गये जिनको तुरन्त 108 एम्बुलेस की सहायता से बर के चिकित्सालय ले जाया गया जहां चार लोग मधुमख्यिो के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उनको ब्यावर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बर निवासी सुखदेवसिंह की धर्मपत्नि का गुरूवार सुबह निधन हो गया जहां उनकी अंतिम शवयात्रा प्रातः 11 बजे लोग शवयात्रा ले जा रहे थे कि तालाब की पाल पर लगे बरगद के पेड पर बडी मधुमख्यिो के छजे लगे हुए थे। जहां उन्होने शवयात्रा में आये लोगो पर अचानक हमला बोल दिया। मधुमख्यिो के छिडने के बाद मौके पर एक बार अफरा तफरी का माहौल बन गया,लोग इधर उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे,लेकिन इसी बीच लगभग 30 लोगो को यह मख्यिा डंक मारने से वे घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेस सभी घायलो को बर के चिकित्सालय लाया गया जहां चार लोगो की हालत गंभीर होने के कारण उनको ब्यावर के लिए रेफर किया गया जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छूटटी दे दी गई। 9413063300
Post a Comment