समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरीः आर्य
जैतारण, 22
अक्टूबरः आई.बी.खांन
भारतीय प्रशासनिक सेवा के
वरिष्ठ अधिकारी निरजंनकुमार आर्य
ने कहा कि
समाज के सर्वागिण
विकास के लिए
वर्तमान युग में
शिक्षा का होना
जरूरी है। कोई
भी समाज बिना
शिक्षा के उन्नती
नही कर सकता।
श्री आर्य
ने यह विचार
रविवार को राजस्थान
तेली तिरेपन गौत्र
आम चैरासी के
तत्वाधान में चण्डावल
में आयोजित तृतीय
प्रतिभावान सम्मान समारोह में
मुख्य अतिथि के
रूप में व्यक्त
किये। उन्होने कहा
कि आयुनिक दौर
तकनीक का दौर
है ऐसे समय
में प्रत्येक बालक
बालिकाओ को कम्प्यूटर
शिक्षा पर भी
ध्यान देना चाहिये।
उन्होने कहा कि
बालक बालिकाओ को
अपना भविष्य बनाने
के लिए जीवन
में एक लक्ष्य
तय करना चाहिये।
कार्यक्रम में राष्टीय
अल्पसंख्यक कमेटी के शफी
देहलवी ने कहा
कि दीनी शिक्षा
के साथ साथ
दुनियावी शिक्षा पर भी
ध्यान देना चाहिये।
उन्होने कहा कि
जीवन में वह
व्यक्ति ही उन्नती
कर सकता है
जिसके पास शिक्षा
है। इस अवसर
पर कार्यक्रम में
शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार,आरएएस में नवचयनित
जितेन्द्र कुमार पटेल, जावेद
गौरी नागौर,समाज
के अध्यक्ष अकबरखां
दायमा,हाजी सत्तार
मोहम्मद बागडी,दिलदारखां साण्डिया,आई.बी.खांन जैतारण,सफी मोहम्मद
निमाज,जमालुदीन लाहौरी,सुल्तान लाहौरी,सुलेमानखांन
मगवा,बाबूखांन सुरजपुरा,सिकन्दरखांन बरना,अरमान
साहू,अब्दुल सतार
बिहारी,कालूखान सौलंकी,बी.के.मंसूरी
ने भी अपने
विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में तेली
समाज के लगभग
270 बालक बालिकाओ को अतिथियो
के द्वारा प्रस्शति
पत्र देकर सम्मानित
किया गया। इस
अवसर पर समाज
के अध्यक्ष अकबरअली
दायमा व सचिव
हाजी सतार मोहम्मद
बागडी ने सभी
आगन्तुक अतिथियो का स्वागत
किया गया। कार्यक्रम
में शेरमोहम्मद खोखर
पाली,हाजी इब्राहिम
मलण,कालूखां पिपलियाकलां,मुश्ताक बरना,सलीम
बागडी,रहमानखांन बलुन्दिया,अब्दुल सतार थईम,प्रधानाचार्य गनीखां मल्हण,सदीकखांन
इन्द्रो का की
ढाणी,नेनूखां रामपुरा,गनीखां सौलंकी उदेशीकुआ
सहित समाज के
प्रमुख लोगो ने
इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन
सिकन्दरखांन दायमा एवं आमीन
गौरी ने किया।9413063300
Post a Comment