एबीवीपी ने दहन किया केरल सरकार का पूतला
जैतारण(आईबीखांन)। केरल राज्य में गैर वांमपंथी विचारधारा वाले लोगो की लगातार हो रही निर्मम हत्याओ के विरोध में गुरूवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जैतारण के कार्यकर्ताओ ने केरल सरकार का पुरजोर विरोध करते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने केरल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शाम को केरल सरकार के पूतले का दहन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने गैर वांमपंथी विचारधारा वाले लोगो के खिलाफ आए दिन हो रही ऐसी घटना पर प्रभावी रोक लगाने की भी मांग की गई तथा कहा कि अब इसे किसी भी सुरत में बर्दास्त नही किया जायेगा। इस घटना के विरोध में गुरूवार सायं को प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सूरज पंवार ने केरल सरकार के इस रेवये का विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जैतारण नगर ईकाई के श्रीराम गहलोत,नगर अध्यक्ष परमेश्वर पंचारिया की अगुवाई में केरल सरकार के पूतले का दहन किया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 नवम्बर को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद पूरे भारत वर्ष के कार्यकर्ता केरल की राजधानी में केरल सरकार के खिलाफ रैली का भी आयोजन करेगें। इसी क्रम में आज राज्यभर में प्रत्येक ईकाईयो के द्वारा केरल सरकार के पूतले का दहन किया गया। इस अवसर पर सुधा पंचारिया,गुल्जारीलाल व्यास,दिनेश तिवारी,दिपेन्द्रसिंह,रिषभ जैन,प्रवीण राखेचा,रमेश टेलर,प्रवीण राठौड सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। 9413063300-8949680968
Post a Comment