मीरानगरी कुडकी मे होगा मीरा महोत्सव का भव्य आयोजन...!
जैतारण(आईबीखांन)।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय पहचान बनाने को आतुर मीरानगरी कुडकी मे रविवार सायं को आज मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
संत शिरोमणि मीराबाई की जन्म स्थली कुडकी ग्राम मे पुष्पेंद्र सिह "कुडकी"के सानिध्य मे मीरा महोत्सव का आयोजन मीरा फोर्ट कुडकी मे आयोजित किया जाएगा।
कुडकी के पूर्व सरपंच हरेंद्र सिह कुडकी ने बताया कि मीरा महोत्सव मे रविवार सायं को 5 से रात्रि 10 बजे तक मुम्बई के आर्टिस्ट व्दारा मीराबाई के जीवन पर आधारित टेली फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। मुम्बई के राजकमल ने बताया कि संत शिरोमणि मीराबाई की जीवन लीला व श्रीकृष्ण से प्रेम मीरा नामक फिल्म का निर्माण सन 2006 से चल रहा है।जिसमें मीराबाई से जुडे प्रसंग चितौड़, वृध्दावन,व्दारिका सहित विभिन्न स्थानों का चित्रण किया गया है।जिसमें मीरा की जन्म स्थली कुडकी इस फिल्म का अहम भाग है।उल्लेखनीय है कि मीरा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मीरा नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं के व्दारा इसके सफल आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है।पूरे मीरा फोर्ट कुडकी को दुधिया रोशनी से सजाया गया है।उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम मे भाग लेने देशी एवं विदेशी मेहमान बडी संख्या मे भाग लेने।जैतारण क्षेत्र का यह कुडकी ग्राम मीराबाई की जन्म स्थली एवं मीरा महोत्सव के इस अनूठे कार्यक्रम की बदौलत अब अपनी उल्लेखनीय पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करवाने को आतूर है...9413063300
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय पहचान बनाने को आतुर मीरानगरी कुडकी मे रविवार सायं को आज मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
संत शिरोमणि मीराबाई की जन्म स्थली कुडकी ग्राम मे पुष्पेंद्र सिह "कुडकी"के सानिध्य मे मीरा महोत्सव का आयोजन मीरा फोर्ट कुडकी मे आयोजित किया जाएगा।
कुडकी के पूर्व सरपंच हरेंद्र सिह कुडकी ने बताया कि मीरा महोत्सव मे रविवार सायं को 5 से रात्रि 10 बजे तक मुम्बई के आर्टिस्ट व्दारा मीराबाई के जीवन पर आधारित टेली फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। मुम्बई के राजकमल ने बताया कि संत शिरोमणि मीराबाई की जीवन लीला व श्रीकृष्ण से प्रेम मीरा नामक फिल्म का निर्माण सन 2006 से चल रहा है।जिसमें मीराबाई से जुडे प्रसंग चितौड़, वृध्दावन,व्दारिका सहित विभिन्न स्थानों का चित्रण किया गया है।जिसमें मीरा की जन्म स्थली कुडकी इस फिल्म का अहम भाग है।उल्लेखनीय है कि मीरा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मीरा नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं के व्दारा इसके सफल आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है।पूरे मीरा फोर्ट कुडकी को दुधिया रोशनी से सजाया गया है।उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम मे भाग लेने देशी एवं विदेशी मेहमान बडी संख्या मे भाग लेने।जैतारण क्षेत्र का यह कुडकी ग्राम मीराबाई की जन्म स्थली एवं मीरा महोत्सव के इस अनूठे कार्यक्रम की बदौलत अब अपनी उल्लेखनीय पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करवाने को आतूर है...9413063300
Post a Comment