Header Ads

शंहनाई वादन के साथ आगाज हुआ मीरा महोत्सव का...!

जैतारण(आईबीखांन)।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय पहचान बनाने जा रहे जैतारण तहसील क्षेत्र के संत शिरोमणि मीराबाई की जन्म स्थली कुडकी ग्राम मे रविवार सायं को शंहनाई वादन के साथ मीरा फोर्ट परिसर मे मीरा महोत्सव का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आकर्षक दूधिया रोशनी एवं हाईकोर्ट लेजर लाईटिंग से सजे मीराफोर्ट कुडकी मे पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को देखने देशी एवं विदेशी पावणे भी आए...!कार्यक्रम का आगाज दी पाली सेन्ट्रल काँपरेटिव बैंक के चेयरमैन पुष्पेन्द्र सिह कुडकी इत्यादि लोगों ने संत शिरोमणि मीराबाई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।दूधिया रोशनी की जगमगाहट के बीच यहां मीराबाई का देशी लोक कलाकारों ने शंहनाई वादन मे आरती की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।मीराबाई की जन्म स्थली पर इस अवसर मीराबाई के जीवन चरित्र पर बनी टेली फिल्म का प्रदशर्न किया गया, जिसे देखकर लोग उत्साहित हो गये।इस अवसर पर मुम्बई से आये लोगों ने इस टेली फिल्म के निर्माण के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई।जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढता गया वैसे वैसे मीराफोर्ट मे लोगों का हुजूम उमडऩे लगा।इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने एक से बढकर एक उम्दा कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।कार्यक्रम मे मीराबाई के जीवन चरित्र पर फिल्म मे बेतौर कलाकार की भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन पुष्पेंद्र सिंह कुडकी ने अपने विचार प्रकट करते कहा की कुडकी ग्राम मे संत शिरोमणि मीराबाई का जन्म हुआ, लेकिन इस गांव का जो विकास इस लिहाज से होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा की कुछ लोग मीराबाई के जन्म स्थान को लेकर अलग मत रखते है,लेकिन सच्चाई यह है की मीराबाई का जन्म इसी कुडकी की पावनधरा पर हुआ है।उन्होंने कहा की उनका शुरू से ही यह प्रयास रहा है की मीराबाई की जन्मस्थली कुडकी को न केवल देशभर बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान मिले,और इसके लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे है और अब उनके प्रयास भी धीरे धीरे रंग ला रहे है।श्री कुडकी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान देने वाले लोगों एवं ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जैतारण पूर्व प्रधान गजेसिंह निम्बोल, जैतारण नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भैणाराम गहलोत, कुडकी के पूर्व सरपंच हरेन्द्रसिंह कुडकी,भाजयुमा के प्रदेश स्टडी सर्किल कमेटी प्रदेश प्रभारी मानवर्धनसिंह कुडकी सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधियों इत्यादि ने भाग लिया...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं