शपथ से पहले यह कैसी सियासती शिकायत...?
जैतारण(आईबीखांन)।
राज्य सरकार व्दारा हाल ही में जैतारण नगरपालिका मे जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल की अभिशंषा पर दो सहवृत सदस्यों का मनोयन किया गया है,जिनको आज या कल मे उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाना प्रस्तावित है,मगर जैतारण शहरी निकाय मे इन दो सहवृत सदस्यों को शपथ दिलाने से पहले ही एक सदस्य पर नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत वर्ष 1995 के बाद तीन संतान होने की एक शख्स ने लिखित मे शिकायत कर नव मनोनीत पार्षद बगदाराम रूणेचा के 1995 के बाद तीसरी संतान होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से बगदाराम रूणेचा से शपथ लेने से पहले उनके राशन कार्ड एवं जरूरी कागजात की पडताल करने की मांग करते हुए बकायदा शपथ लेने से पहले रूणेचा से एक 100 रूपए का शपथपत्र लिये जाने तक की मांग की है।उल्लेखनीय है कि जैतारण के एक शख्स ने इस बाबत लिखित मे इस आशय की शिकायत जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा एवं नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत को लिखित मे करते हुए उक्त शिकायत की प्रतियां मय नगरपालिका अधिनियम 2009 इस अनाडीकलमकार तक भी किसी के मार्फत भेजा है।सनद रहे की कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने जैतारण नगरपालिका मे चार सहवृत सदस्यों का मनोयन किया गया था,जिसमें दो सदस्य नगरपालिका अधिनियम 2009 के नियमों के तहत 10वी होने पर ही उनको शपथ दिलाये जाने के नियय होने पर उन दो सदस्यों के दसवीं पास न होने पर उनको शपथ न दिलाई गई, लिहाजा इस शख्स व्दारा इसी तर्ज पर की गई शिकायत को इस अनाडीकलमकार ने नियमों की गंभीरता को देखते हुए अभी कुछ समय पहले ही जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी से रूबरू होकर इसकी पडताल की गई, जहां उन्होंने बताया की सहवृत सदस्यों के लिए केवल दसवीं पास होने की अनिवार्यता है,संतान के संबंध मे ऐसे कोई नियय नहीं है,जैसा की उन्होंने बताया की वर्ष 1995 के बाद तीसरी संतान के नियय निर्वाचित सदस्यों पर लागू होते है,जाहिर है बगदाराम रूणेचा आज या कल बेतौर सहवृत सदस्य के रूप मे नियमनुसार शपथ ले सकेंगे।हालांकि शिकायकर्ता जो भी हो,लेकिन शिकायत की लिखावट एवं नियमावली की जो नजीरे उस शख्स ने इन अधिकारियों के समक्ष पेश की गई है।उसे देखकर यह स्पष्ट है की इस मामले मे शिकायतकर्ता को आगे करने के लिए जरूर कोई बडे लोग एवं नियमों के जानकार है।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की शपथ से पहले यह कैसी सियासती शिकायत...? 9413063300
Post a Comment