आखिर कब तक यू सडक पर बहता रहेगा यह पानी...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे सीवरेज लाईनें बिछाते समय सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा तोड़ी गई जलदाय विभाग की भूमिगत पाईप लाईनो की इन सीवरेज वालों ने क्या उम्दा मरहम पट्टी की जिसके जख्म अभी तक भर नहीं पा रहे है।शहरभर मे इन सीवरेज वालों ने जलदाय विभाग की लाईनो को जगह जगह क्षति पहुचाकर भले उनकी मरम्मत करने का दावा किया जा रहा हो,लेकिiन हकीकत यह है की उनकी यह मरम्मत अब शहरवासियों के लिए मुश्किल पैदा करने लगी है,बेतरतीब रूप से मरम्मत की जाने वाली इन लाईनो पर यद्यपि सीवरेज वालों ने सी.सी.सडके तामीर कर उनको पाट दिया गया हो,लेकिन आने वाले समय मे यह लाईने शहरवासियों के साथ साथ स्वयं जलदाय विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बन जाएगी।आज अपन सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा क्षतिग्रस्त की गई पाईप लाईन की एक बेहतरीन नजीर पेश कर रहे है।जैतारण प्राईवेट बस स्टेशन के पास विश्वकर्मा मंदिर के पास इन सीवरेज वालों ने जिस लाईन को नेस्तानाबूद कर उसकी आनन फानन मे मरम्मत की गई थी,वो लाईन पिछले दस दिनों से क्षतिग्रस्त हो रखी है जिसका पानी बह बहकर अब रोडवेज बस स्टेशन तक आने लगा है,लेकिन हैरानी की बात यह हैं की इस लाईन की सीवरेज वाले यह शायद यह सोचकर मरम्मत नहीं कर रहे है की अब इसकी मरम्मत जलदाय विभाग ही करेगा, जबकि जलदाय विभाग को तो अभी तलक यह जानकारी भी नहीं है की उनकी लाईन पिछले दस दिनों से क्षतिग्रस्त पडी है।इस लाईन के क्षतिग्रस्त होने और इसकी मरम्मत जलदाय विभाग व्दारा करने की उम्मीद को लेकर बस स्टेशन से वाया अजीम काँलोनी होकर भैरूजी मंदिर तक वाले मार्ग पर सी.सी.सडक का निर्माण चल रहा है।लेकिन विश्वकर्मा मंदिर के पास पाईप लाईन लीकेज होने तथा इसकी मरम्मत समय पर न होने के कारण अब सीवरेज वालो ने सडक निर्माण को बीच रास्ते मे ही अधूरा छोड दिया है।आज स्थिति यह है की यहां दिनभर पाईप लाईन का यह पानी बीच सडक पर बरसाती पानी की तरह बह रहा है तो अधूरी सडक के कारण अन्नपूर्णा नगर एवं अपनी पोस काँलोनी जाने वाला यह मार्ग राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।शहर मे भगवान भरोसे चले सीवरेज के लाईने बिछाने के इन कार्यों पर ऐसी पाईप लाईने शहरभर मे तौडी गई, लेकिन अब उनकी चर्चा करना व्यर्थ है। 9413063300
*फोटो सहित*
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे सीवरेज लाईनें बिछाते समय सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा तोड़ी गई जलदाय विभाग की भूमिगत पाईप लाईनो की इन सीवरेज वालों ने क्या उम्दा मरहम पट्टी की जिसके जख्म अभी तक भर नहीं पा रहे है।शहरभर मे इन सीवरेज वालों ने जलदाय विभाग की लाईनो को जगह जगह क्षति पहुचाकर भले उनकी मरम्मत करने का दावा किया जा रहा हो,लेकिiन हकीकत यह है की उनकी यह मरम्मत अब शहरवासियों के लिए मुश्किल पैदा करने लगी है,बेतरतीब रूप से मरम्मत की जाने वाली इन लाईनो पर यद्यपि सीवरेज वालों ने सी.सी.सडके तामीर कर उनको पाट दिया गया हो,लेकिन आने वाले समय मे यह लाईने शहरवासियों के साथ साथ स्वयं जलदाय विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बन जाएगी।आज अपन सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा क्षतिग्रस्त की गई पाईप लाईन की एक बेहतरीन नजीर पेश कर रहे है।जैतारण प्राईवेट बस स्टेशन के पास विश्वकर्मा मंदिर के पास इन सीवरेज वालों ने जिस लाईन को नेस्तानाबूद कर उसकी आनन फानन मे मरम्मत की गई थी,वो लाईन पिछले दस दिनों से क्षतिग्रस्त हो रखी है जिसका पानी बह बहकर अब रोडवेज बस स्टेशन तक आने लगा है,लेकिन हैरानी की बात यह हैं की इस लाईन की सीवरेज वाले यह शायद यह सोचकर मरम्मत नहीं कर रहे है की अब इसकी मरम्मत जलदाय विभाग ही करेगा, जबकि जलदाय विभाग को तो अभी तलक यह जानकारी भी नहीं है की उनकी लाईन पिछले दस दिनों से क्षतिग्रस्त पडी है।इस लाईन के क्षतिग्रस्त होने और इसकी मरम्मत जलदाय विभाग व्दारा करने की उम्मीद को लेकर बस स्टेशन से वाया अजीम काँलोनी होकर भैरूजी मंदिर तक वाले मार्ग पर सी.सी.सडक का निर्माण चल रहा है।लेकिन विश्वकर्मा मंदिर के पास पाईप लाईन लीकेज होने तथा इसकी मरम्मत समय पर न होने के कारण अब सीवरेज वालो ने सडक निर्माण को बीच रास्ते मे ही अधूरा छोड दिया है।आज स्थिति यह है की यहां दिनभर पाईप लाईन का यह पानी बीच सडक पर बरसाती पानी की तरह बह रहा है तो अधूरी सडक के कारण अन्नपूर्णा नगर एवं अपनी पोस काँलोनी जाने वाला यह मार्ग राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।शहर मे भगवान भरोसे चले सीवरेज के लाईने बिछाने के इन कार्यों पर ऐसी पाईप लाईने शहरभर मे तौडी गई, लेकिन अब उनकी चर्चा करना व्यर्थ है। 9413063300
*फोटो सहित*
Post a Comment