Header Ads

बिजली कटौती ने रोक दी जैतारण मे जवाईबांध के पानी की रफ्तार...!


जैतारण(आईबीखांन)।
प्रदेश सहित पाली जिले के विभिन्न भागो मे इन दिनो हो रही बिजली की अघोषित कटोती से जहां आमजन परेशान है,वहीं बिजली संकट ने अब जैतारण को नियमित मिलने वाले जवाईबांध के पानी की रफ्तार को धीमा कर दिया है,नतीजन प्रर्याप्त मात्रा मे पानी होने के बावजूद बिजली कटोती के कारण पाली-जाडन से पम्पिंग के जरिए आ रहे जवाईबांध का पानी समय पर जैतारण नहीं पहुचने के कारण अब जैतारण शहरवासियों को कुछ दिनों तक मिक्स पानी से ही अपने हलक तर करने होगे।जलदाय विभाग के उच्चस्थ सूत्रों ने बताया की सोजत, जाडन इत्यादि कस्बों मे बिजली की कटौती होने के कारण जैतारण शहर को जो नियमित मात्रा मे पानी मिलना चाहिए, वह पानी बार बार बिजली के गुल होने के कारण नहीं पहुंच पा रहा है।ऐसी स्थिति मे शहर की नियमित जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों के सामने मिक्स पानी की सप्लाई करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।हालांकि जैतारण शहर मे बिजली की इन दिनों भले ही कटौती नहीं हो रही है,लेकिन जवाई जल परियोजना के पम्पिंग स्टेशनों पर बिजली की अघोषित कटौती की मार ने वहां से जैतारण तक आ रहे इस पानी की रफ्तार धीमी हो जाने के कारण बिजली कटौती का व्यापक असर जलदाय विभाग को झेलना पड रहा है।जैतारण क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मे भी कमोबेश बिजली की कटौती के कारण समय पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।जैतारण जलदाय विभाग शहर सहित ग्रामीण अंचलों मे नियमित जलापूर्ति करने के लिए प्रयासरत है,मगर बिजली कटोती उनकी राह मे इन दिनो सबसे बडा रोडा बन रही है।विभागीय अधिकारियों का कहना है की यदि बिजली आपूर्ति सुचारू हो तो जैतारण मे जवाई का मीठा पानी वितरण किया जा सकता है,चुकि प्रर्याप्त मात्रा मे जवाईबांध का पानी जैतारण तक नहीं पहुचने के कारण विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जैतारण मे मिक्स पानी वितरण करना पडेगा...! 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं