झोपडी में लगी आग से एक मासूम बालिका जिन्दा जली--
जैतारण (आई.बी.खांन)
जैतारण क्षे़त्र के निम्बेडाखुर्द ग्राम में षुक्रवार दोपहर को एक कुए पर अस्थाही बनी झोपडी अज्ञात कारणो से लगी आग से झोपडी जलकर राख हो गई। इस झोपडी में सो रही लगभग ढाई वर्श की एक मासूम बालिका इस आगजनी में जिन्दा जल गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,गनीमत यह रही की इस आगजनी के समय तीन बच्चे झोपडी में थे जो आग लगते ही बाहर निकल गये वरना वो भी इसकी चपेट में आ सकते थे। आगजनी की इस घटना में झोपडी के पास रखी एक बाईक भी जलकर खाक हो गई तो झोपडी के पास बंधी चार बकरीया भी इसकी चपेट में आने से वे भी झुलस गई। हदय विदारक हुई इस घटना के समय मासूम के माता पिता घटना के समय पास में ही खेत में काम कर रहे थे,लेकिन आग लगते ही वे मौके पर पहुंचे,मगर तब तलक झोपडी का जलता हुआ मलबा उस मासूम पर गिर गया जिससे वो जिन्दा जल गई।
घटना के अनुसार निम्बेडाखुर्द ग्राम में पेमाराम पुत्र मंगलराम चैकिदार का निम्बेडाखुर्द-दागला मार्ग पर बेरा आया हुआ है जहां षनिवार दोपहर को उसके खेते में अस्थाही रूप से बनी झोपडी में आग लग गई जिससे झोपडी में सो रही ढाई वर्शीय बालिका ममता आग में जिन्दा जल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मासूम के माता-पिता व ग्रामीण आदि मौके पर पहुंचे लेकिन तक तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस आगजनी में एक बाईक भी जलकर खाक हो गई जबकि झोपडी के पास बंधी चार बकरीया भी आग से झुलस गई। इस आगजनी से पेमाराम चैकिदार का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
9413063300


Ya to bahut duk ki bat ha.....visit
जवाब देंहटाएंhttps://insafali786.wordpress.com/2017/09/21/first-blog-post/