जनता से किए अधिकांश वादे पूरे किए:गोयल
जैतारण(आईबीखांन)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को जैतारण क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा राज्य सरकार व्दारा विभिन्न योजनाओं मे नवनिर्मित कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण भी किए।
इस अवसर पर मंत्री गोयल ने कहा की राज्य सरकार ने अपने चार साल सफलतापूर्वक पूरे किये है।उन्होंने कहा की इन चार सालों मे हमने चुनावों से पहले जनता से किए अधिकांश वादो को पूरा कर लिया है।उन्होंने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सबका साथ,सबका विकास के नारे के साथ प्रदेश के चहुंमुखी विकास मे लगी हुई है।उन्होने कहा की प्रदेशवासियों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने,युवाओं को रोजगार के अवसर, वंचितो को हक और महिलाओं को सम्मान दिलाने के साथ साथ क्वालिटी एजुकेशन और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भी काम किया है।आज राजस्थान तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है,देश के अग्रणी राज्यों मे शुमार है।उन्होंने जैतारण क्षेत्र के विकास पर बोलते हुए कहा की पिछले चार सालों मे इस क्षेत्र मे विकास के नये आयाम स्थापित किये है।उन्होंने कहा की उन्होंने अपने चुनाव मे जो वादे किए उनको पूरा किया है।उन्होंने कहा की जैतारण मे जवाईबांध से पानी लाने की योजना लोगों को काल्पनिक लगती थी,मगर आज हमने इसे हकिकत मे बदला है।उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की वर्ष 2018 तक सभी गांवों मे जवाईबांध का मीठा पानी पहुचा दिया जाएगा।इस अवसर पर गोयल ने ग्राम पंचायत आगेवा, चावण्डिया, देवरीया तथा पाटवा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे विभिन्न योजनाओं के तहत नवनिर्मित कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किये।इस अवसर पर जैतारण प्रधान रसालकंर, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य मलाराम सीरवी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यक्रमों मे भाग लिया।ग्रामीणों ने मंत्री गोयल का जगह जगह स्वागत भी किया।इस अवसर पर मंत्री गोयल ने ग्रामीणों की मांगो पर विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणाएं भी की गई।9413063300
Post a Comment