Header Ads

जरूतमंदो के लिए मसीहा बने खटनवालिया, अधिकारी उनसें प्रेरणा ले...!

जैतारण/रायपुर(आईबीखांन)
जैतारण के पडौसी रायपुर उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनवालिया जैसे आज के दौर मे बहुत कम ऐसे अधिकारी होते होगे, जो जरूतमंद बच्चों की सेवा करने एवं उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा आगे रहते है।रायपुर उपखंड अधिकारी के रूप मे जब से श्री खटनवालिया ने पदभाग्रहण किया है,तब से लेकर अब तक उन्होंने रायपुर के मगराअंचल इलाका हो फिर मैदानी इलाका वे जब भी इन क्षेत्र मे सरकारी भ्रमण के लिए जाते है,तब वे सरकारी स्कूलों मे पढने वाले उन बच्चों से जरूर रूबरू होते है।हालांकि मेरा व्यक्तिगत रूप से आज तक श्री खटनवालिया से कभी मिलना नहीं हुआ, लेकिन उनके व्दारा जरूतमंदो के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है वो कार्य काबिले तारीफ है।श्री खटनवालिया ने अबतलक विभिन्न दानदाताओं को प्रेरित कर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद बच्चों के लिए न केवल स्कूली पोशाकें अलबत्ता खिलाड़ियों के लिए ट्रेगसूट तक की व्यवस्था उन्होंने करवाई है।दो दिन पहले उन्होंने एक निजी सीमेंट इकाई के प्रबंधकों एवं दिगर भामाशाहों को प्रेरित कर रायपुर क्षेत्र की लगभग 68 विधालयो के 1400 जरूरतमंद बालक बालिकाओ के लिए चार लाख की किमत की पोशाकों का वितरण करवाकर उल्लेखनीय कार्य किया है,यही नहीं कल श्री खटनवालिया ने बर मे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास एवं बिराठीयां के विधालय मे सोलर वाटर एवं उन बालिकाओं के लिए सर्दी से बचने के लिए गर्म स्वेटर एक कंपनी के प्रबंधकों एवं दिगर भामाशाह को प्रेरित कर वहां वितरण किये और सोलर वाटर लगाने की व्यवस्था की गई।हालांकि मे श्री खटनवालिया की जीवनी से परिचित नहीं हू,लेकिन उनके व्दारा जो यह उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है,उसको देखकर मुझे लगता है कि रायपुर उपखंड अधिकारी खटनवालिया की शुरुआती दौर अभावों भरा ही रहा होगा, क्योंकि अभावों से झूझकर उपखंड अधिकारी के पद पर पहुंचे खटनवालिया ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की वास्तविक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है,तब ही वो जरूतमंदो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है।चलते चलते अपन उनके समकक्ष अधिकारियों से भी आग्रह करेंगे की वे भी श्री खटनवालिया से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूतमंद बच्चों की सेवा करने का संकल्प ले...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं