आईबीखांन होगे जैतारण नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर...
जैतारण न्यूज
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 4 जनवरी 2018 से राजस्थान के समस्त शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 प्रारंभ हुआ है,जिसके तहत बाहरी टीमों व्दारा आईसी एवं व्यवहार परिवर्तन के भाग 4.2 के अन्तर्गत शहर मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं सराहनीय कार्य व आमजन मे स्वच्छता हेतु प्रोत्साहन के लिए पंजाबकेसरी जैतारण एवं खांन मीडिया के पत्रकार *आईबीखांन*को नगरपालिका जैतारण व्दारा ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत एवं पालिकाध्यक्षा श्रीमती मंजूभाटी ने इस संबंध मे आज श्री खांन को जैतारण नगरपालिका का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का अधिकृत पत्र देकर उम्मीद जताई की वे जैतारण नगरपालिका मे स्वच्छता के प्रति आमजन को अपने नये नये तरीक़े से जागरूकता लाने हेतु जैतारण शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे रैकिंग दिलवाने मे पालिका का सहयोग करेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 4 जनवरी 2018 से राजस्थान के समस्त शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 प्रारंभ हुआ है,जिसके तहत बाहरी टीमों व्दारा आईसी एवं व्यवहार परिवर्तन के भाग 4.2 के अन्तर्गत शहर मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं सराहनीय कार्य व आमजन मे स्वच्छता हेतु प्रोत्साहन के लिए पंजाबकेसरी जैतारण एवं खांन मीडिया के पत्रकार *आईबीखांन*को नगरपालिका जैतारण व्दारा ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत एवं पालिकाध्यक्षा श्रीमती मंजूभाटी ने इस संबंध मे आज श्री खांन को जैतारण नगरपालिका का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का अधिकृत पत्र देकर उम्मीद जताई की वे जैतारण नगरपालिका मे स्वच्छता के प्रति आमजन को अपने नये नये तरीक़े से जागरूकता लाने हेतु जैतारण शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे रैकिंग दिलवाने मे पालिका का सहयोग करेंगे।
Post a Comment