Header Ads

विधार्थीयो को दी स्वच्छता एप की जानकारी---



जैतारण,( आई.बी.खांन ) जैतारण नगरपालिका प्रशासन के द्वारा इन दिनो जैतारण शहर को हराभरा एवं स्वच्छ जैतारण बनाने के लिए चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को जैतारण नगरपालिका प्रशासन ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रो को स्वच्छ बनाये रखने के लिए राजकीय पी.जी.महाविधालय एवं एक निजी प्रशिक्षण संस्थान के विधार्थीयो को स्वच्छता की जानकारी देने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बने विशेष एप की भी विधिवत जानकारी दी गई। जैतारण राजकीय महाविधालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत,पालिकाध्यक्षा श्रीमती मंजूभाटी,कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह चौहान ने इन विधार्थीयो को शहर को स्वच्छ बनाने का आव्हान करते कहा कि जैतारण नगरपालिका के द्वारा शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए एक एप तैयार किया गया है जहां कोई भी मोबाईल धारक अपने मोबाईल में इस एप को डाउनलोड कर अपने आस पास के क्षेत्रो में फैली गंदगी इत्यादि की फोटोज इस पर अपलोड कर सकते है जहां पालिका द्वारा उसे 24 घंटे के भीतर हटाने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत महाविधालय में कचरा पात्र एवं डस्टबिनो का वितरण किया गया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं