Header Ads

तो अब जैतारण भाजपा मे भी दिखाई पडने लगी है गुटबाजी...!


जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण के सियासी हल्को मे अबतलक कांग्रेसी नेताओ की गुटबाजी देखने को मिलती आई है,लेकिन वीरवार को कुछ ऐसी सियासी गुटबाजी जैतारण भाजपा मे भी देखने को मिली, अब तक अनुशाशित एवं एकता के प्रतीक के रूप मे माने जाने वाली जैतारण भाजपा मे आज स्थानीय एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं तथा संगठन से जुडे पार्टी के पदाधिकारियों से रायशुमारी करने आए राज्य सभा मे उप मुख्य सचेतक एवं सासंद नारायणलाल पंचारिया को पार्टी नेताओं की आपसी खिचतान के कारण दो जगहों पर बैठके लेनी पडी।जिसमे उन्होंने पहली बैठक स्थानीय महेश्वरीयो की बगीची मे राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र गोयल की अगुवाई मे आयोजित बैठक मे भाग लिया, जहां श्री पंचारिया ने पार्टी गाईड लाईन के मुताबिक पार्टीजनों से रूबरू हुए।इधर इस बैठक मे पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को आमंत्रित न किये जाने पर उन्होंने अपनी व्यथा बंया करने के लिए जैतारण स्थित वैष्णव छात्रावास मे श्री पंचारिया के स्वागत सत्कार के आयोजन का रूप देकर वहां बैठक आयोजित कर लगे हाथ अपनी भडास निकालते हुए इन नेताओं ने तर्क दिया की जैतारण मे पार्टी की ऐसी बैठकों मे उनको बुलाया तक नहीं जाता है।इन नेताओ ने अपनी व्यथा बंया करते हुए पंचारिया को यह भी अवगत करवाया की राज्य मे भाजपा की सरकार है और स्थानीय विधायक सरकार के काबिना मंत्री होने के बावजूद यहां कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है।उन्होंने कहा की सरकारी दफ्तरों मे अधिकारी अपने कार्यकर्ता अथवा पार्टी पदाधिकारियों को पहचानने तक नहीं है।सम्पन विधानसभा के चुनावों के बाद अब जब पुनः विधानसभा के चुनावों की आहट धीरे धीरे सुनाई देने लगी है,ऐसी स्थिति मे जैतारण भाजपा की गुटबाजी दिखना पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है,लेकिन माननीय मंत्री सुरेंद्र गोयल के समर्थकों का कहना है की इससे कोई फर्क पडने वाला नहीं है।उनका कहना है की आज की बैठक जिसके लिए आयोजित की गई वो सफल रही है।हालांकि इस गुटबाजी के मामले मे मंत्री गोयल ने अपनी और से कोई बयान जारी नहीं किया है,लेकिन गोयल के करीबी सूत्रों का कहना है की जनता एवं पार्टी गोयल के साथ है।बहरहाल जो भी हो आज भाजपा की बैठक मे पार्टी नेताओ के बीच उभरी गुटबाजी आने वाले समय मे क्या गुल खिलाती है यह देखने वाली बात होगी।वैसे इस अनाडीकलमकार का यह अनुभव रहा की हर चुनावों मे पार्टी के कुछ लोग गोयल का विरोध तो करते है,लेकिन उनका विरोध इतना असर नहीं कर पाता है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं