आतँकवाद के खिलाफ कार्यवाही पर जताई खुशी
जैतारण/पाली(आईबीखान)
पी.ओ.के मे भारतीय सेना व्दारा आतँकवादीयो के ठिकानों पर की गई सख्त कार्यवाही पर जैतारण नगर सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए भारतीय सेना के पक्ष मे जिन्दाबाद की नारेबाजी करते हुए यहां लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए जुलूस निकाल कर आतिशबाजी की है।उल्लेखनीय है की भारतीय सेना के जाबाज सैनिकों ने गुरुवार को उरी हमले के दस दिन बाद पडोसी नापाक मुल्क की छाती छलनी करते हुए हमारे जाबाज सैनिकों ने पी.ओ.के. मे तीन किलोमीटर तक घुसकर लगभग 4 घंटे तक सर्जिकल स्टाईक के दौरान सेना ने 40 आतकी मार गिराए है।भारतीय सेना की इस कार्यवाही की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए जैतारण बस स्टेशन पर उत्साहित लोगों ने भारत माता की जय एव जय जवान,हिन्दूस्तान जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।गुरुवार सायं को इस खुशी मे भाजयुमो,विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इत्यादि सँगठनो के पदाधिकारियों ने पटाखे फोडकर खुशी जाहिर की।युवाओं ने हाथो मे तिरंगा लिए भारतीय सेना के जवानों के समर्थन मे जमकर नारे लगाये।इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश तँवर,भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष अविनाश गहलोत, छात्र सँघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत, शैलेष भाटी,जितेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र जोशी, दिलीप व्यास, रवि सेन इत्यादि ने जुलूस निकालकर अपनी खुशियों का इजहार किया...।
Post a Comment