जब वाहन चालको लगी मिर्ची
जैतारण/पाली(आईबीखान)
जैतारण बिलाडा प्रमुख हाईवे पर गुरुवार प्रातः यहां गुजरने वाले वाहन चालकों को जमकर मिर्ची लगी! असल मे हुआ यू की प्रातः ब्यावर से एक गाडी हरी मिर्चो से भरकर जोधपुर जा रही थी कि बाईपास स्थित बेरा कवरायत के पास यह गाडी असन्तुलित होकर पलट गई जिससे गाडी मे भरी हरी मिर्चे रोड पर बिखर गई।चुकी मिर्ची गली होने के कारण यहां रोड पर गुजरने वाले वाहन गिली मिर्ची पर निकलते तो वे अपनी गाडी का सतुलन खोकर खुद सडक पर गिर पडते।रोड पर मिर्ची बिखरने से वाहन चालकों को परेशानी होते देख युवा समाजसेवी रामनारायण साखला ने अपने स्तर पर रोड पर बिखरी मिर्ची को साफ कर वाहन चालकों के लिए यह मार्ग खौला,अलबत्ता जबतक रोड पर मिर्ची बिखरी पडी रही तब तक वाहनों के मिर्चे लगती रही...।
खान साहब दुघर्टना के पास एक बेरा है, वहा खुब मिरचा लेकर भाग गये
जवाब देंहटाएंलोग मिर्चा लेने राजी रेगा है हाछा
जवाब देंहटाएं