Header Ads

बिजली दरे बढाने के विरोध में कांग्रेसजनो ने किया प्रदर्शन

बिजली दरे बढाने के विरोध में
कांग्रेसजनो ने किया प्रदर्शन
जैतारण- पालीः आई.बी.खांन
राज्य सरकार के द्वारा हाल ही घरेलू एवं व्यवसायिक बिजली की दरो में बढोतरी किये जाने के विरोध में बुधवार को जैतारण ब्लांक कांग्रेस कमेठी के द्वारा उपखण्ड कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन करते हुए बिजली की बढी दरो को वापस लेने एवं बरसात से किसानो की फसलो को हुए नुकसान का अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया।
 जैतारण ब्लांक कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष प्रदीपसिंह खिनावडी की अगुवाई में दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एवं अग्रिम संगठनो के पदाधिकारी प्रातः उपखण्ड कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर राज्य सरकार के द्वारा पिछले दिनो बिजली की दरो में बढोतरी किये जाने का विरोध करते हुए उग्र प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली की बढी दरो को वापस लेने के साथ ही मारवाड में अधिक बरसात के कारण किसानो की फसलो में हुए व्यापक नुकसान की भरपाई करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भंवरलाल भाटी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बुन्दूखां मेवाती,सांगावास सरपंच संग्राम चैधरी,युवक कांग्रेस के बरकतकाजी,देवीसिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश कालानी,राजकुमार भाटी,श्रीराम शर्मा,नाथूखां,डूगरमल खाण्डपा,हाजी अताउर्रहमान कुरेशी,हीरालाल भाटी,धर्माराम कुमावत,इदुखां,प्रकाश मेहरा,राकेश दाधिच,पिस्ता मेघरिख,कप्तानसिंह,राजेश बाकोलिया सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं