एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या में आयोजित
जैतारण-पाली...आई.बी.खांन
जैतारण-निमाज रोड पर स्थित बालाजी के मंदिर के निकट शनिवार की रात्रि को आयोजित एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में आस्थ का सैलाब उमड पडा। राज्यस्तरीय इस भजन संध्या के कार्यक्रम में एक से बढकर एक बेहतर कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनो पर श्रौता झूमने पर मजबूर हो गये।
जैतारण की पावनधरा पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गीता भवन के महंत हरिरामदास व सुरेन्द्रनाथ महाराज मोहराकलां के सानिध्या में किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय भजन कलाकार आनन्द वैष्णव आगेवा के द्वारा गणपति वन्दना के साथ किया तथा उन्होने मै थाने सिवरू गजानंन देवा...,गुरू बिन घोर अंधेरा रे संता...गुरू वंदना के साथ किया। कलाकारो ने यहां आयोजित भक्ति संध्या में ऐसी समां बांधा की श्रौता देर रात तक झूमते रहे। गायक अशोक सैन नागौर के भजनो पर श्रद्वालु भावविभोर हो गए। इस अवसर पर प्रसिद्व भजन कलाकार प्रकाश माली ने कुण जी लाया तुम्बडा रे कुण जी नागरवेल...भजन पर दर्शको ने झूमने का आनन्द लिया। कलाकार कालूराम बिखरनीया ने हल्दी घाटी में समर लडयो वो मायड थारो वो पूत कठे...भजन पर खूब दाद बटोरी। भजन संध्या के इस कार्यक्रम में गजेन्द्र राव जोधपुर,अशोक चैहान सोजत,मोहितराज अटबडा,मोईनुदीन मनचला आदि कलाकारो ने एक से बढकर एक बेहतर भजनो की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। कार्यक्रम में हजारो श्रौताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा सभी कलाकारो का बहुमान किया गया।
जैतारण-निमाज रोड पर स्थित बालाजी के मंदिर के निकट शनिवार की रात्रि को आयोजित एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में आस्थ का सैलाब उमड पडा। राज्यस्तरीय इस भजन संध्या के कार्यक्रम में एक से बढकर एक बेहतर कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनो पर श्रौता झूमने पर मजबूर हो गये।
जैतारण की पावनधरा पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गीता भवन के महंत हरिरामदास व सुरेन्द्रनाथ महाराज मोहराकलां के सानिध्या में किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय भजन कलाकार आनन्द वैष्णव आगेवा के द्वारा गणपति वन्दना के साथ किया तथा उन्होने मै थाने सिवरू गजानंन देवा...,गुरू बिन घोर अंधेरा रे संता...गुरू वंदना के साथ किया। कलाकारो ने यहां आयोजित भक्ति संध्या में ऐसी समां बांधा की श्रौता देर रात तक झूमते रहे। गायक अशोक सैन नागौर के भजनो पर श्रद्वालु भावविभोर हो गए। इस अवसर पर प्रसिद्व भजन कलाकार प्रकाश माली ने कुण जी लाया तुम्बडा रे कुण जी नागरवेल...भजन पर दर्शको ने झूमने का आनन्द लिया। कलाकार कालूराम बिखरनीया ने हल्दी घाटी में समर लडयो वो मायड थारो वो पूत कठे...भजन पर खूब दाद बटोरी। भजन संध्या के इस कार्यक्रम में गजेन्द्र राव जोधपुर,अशोक चैहान सोजत,मोहितराज अटबडा,मोईनुदीन मनचला आदि कलाकारो ने एक से बढकर एक बेहतर भजनो की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। कार्यक्रम में हजारो श्रौताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा सभी कलाकारो का बहुमान किया गया।
Post a Comment