सावधान... पानी मे आ रहे है सर्प...!
जैतारण/पाली।आईबीखान...
सावधान... अगर आप जैतारण जलदाय विभाग व्दारा वितरण किये जा रहे पानी को बिना छाने पी रहे है तो अब आपको सावधानी बरतनी पडेगी,क्योंकि विभाग व्दारा शहर इन दिनों जो आपूर्ति की जा रही है उन नलो मे सर्प आ रहे है।शहर के हनुमान मँदिर इलाके मे कुछ ऐसे ही सर्प इन दिनों उपभोक्ताओं के नलो से निकल रहे है।हनुमान गली मे रहने वाले दिलीप व्यास ने बताया कि उसके घरेलू नल से जलापूर्ति के समय सर्प निकले।उन्होंने बताया की इस सम्बंध मे जलदाय विभाग के अधिकारीयो को अवगत करवाने के बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शहर के कुछ इलाकों मे भी इस तरह की शिकायत सामने आई है।हालांकि जलदाय विभाग ने इस मामले पर अपनी अनभिज्ञ जाहिर की है।शहर के लोगों का कहना है की शहर की भूमिगत पेयजल पाईप लाईने जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद विभाग इनको ठीक नहीं करने से हो सकता है,जहरीले जन्तु इसमें घुस जाते है...।
Post a Comment