Header Ads

किसानो का शोषण कर रही है सरकारः काला किसानो ने उपखण्ड कार्यालय पर दिया धरना जैतारण-पाली...आईबीखांन

किसानो का शोषण कर रही है सरकारः काला
किसानो ने उपखण्ड कार्यालय पर दिया धरना
जैतारण-पाली...आईबीखांन
युवा किसान नेता एवं पाली जिला भूमि विकास बैंक के चैयरमेन डाॅ.धमेन्द्र काला ने कहा कि राज्य सरकार किसानो का जो शोषण कर रही है उसे अब किसी सुरत में बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि मारवाड में बेमौसमी बरसात एवं अतिवृष्ठि के कारण किसानो की फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका राज्य सरकार को उचित सर्वे करवाकर किसानो के लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिये थी,लेकिन भाजपा सरकार ने किसानो के लिए अब तक कोई राहत की घोषणा नही की जिससे समूचा किसान वर्ग इस सरकार से नाराज है।
 भूमि विकास बैंक के चैयरमेन डाॅ.धमेन्द्र काला ने यह विचार शुक्रवार को जैतारण उपखण्ड कार्यालय के बाहर आयोजित किसानो के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रदेश के किसानो ने विभिन्न फसली बीमा योजनाओ के सरकार के द्वारा किसानो के खातो से प्रमियम काटी गई,मगर किसानों को आज दिन तक फसल बीमा योजना का लाभ नही मिल पाया है। उन्होने कहा कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी सरकारो के खिलाफ प्रदर्शन या हडताल करते है तो सरकारो को उनकी मांगे मंजूर करनी पडती है लेकिन आज प्रदेश का हर किसान आंसू बहा कर रो रहा है,लेकिन इस सरकार को किसानो को यह पीडा दिखाई नही दे रही है। उन्होने जोर देकर कहा कि यदि किसानों की समस्याओ एवं उनकी मांगो पर राज्य सरकार ने ध्यान नही दिया तो किसानों को मजबूरी में उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होना पडेगा। उन्होने किसानो को संगठित रहने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के ओमप्रकाश बेनीवाल,मास्टर रामलाल देवासी,युवा कांग्रेसी नेता जिनेश कोठारी,उम्मेदसिंह राजपुरोहित,हाजी अताउर्रहमान कुरेशी,युवक कांग्रेस के बरकतकाजी सहित दर्जनो नेताआंे ने अपने विचार प्रकट करके किसानो की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर किसानों ने डाॅ.धमेन्द्र काला की अगुवाई में किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जैतारण क्षेत्र के बडी संख्या में किसानों ने भाग लिया।9413063300


कोई टिप्पणी नहीं