राज्य सरकार किसानों को मुआवजा दे:शेखावत.. जैतारण-आईबीखान
जैतारण/पाली।आईबीखान
प्रदेश सरकार को अब अविलंब काश्तकारों को फ़सल मुआवज़ा देने की कार्यवाही करनी चाहिए। अच्छे दिन के चक्कर में क्षेत्र के ग़रीब आज सरकारी तंत्र का मुँह तक रहे है ये विचार आज ब्लॉक कोंग्रेस की लोटोती ग्राम में आयोजित मासिक बैठक में प्रदेश काँग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत ने व्यक्त किए। उन्होंने क्षेत्र के हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की स्थानीय विधायक के कैबिनेट मंत्री होते हुए भी चिकित्सा ,बिजली ,और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अस्पतालों में ताले लगाने की नोबत आ चुकी है और ग़रीब मारा मारा फिर रहा है।
इस समय काँग्रेस कार्यकर्ता को जनता की समस्याओं को धरना प्रदर्शन कर उनकी समस्याओं को प्रशासन के सामने उजागर करने को आगे आना पड़ेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ख़िनावड़ी ने सँघठन को मज़बूत करने का आह्वान किया साथ ही स्थानीय फ़ैक्ट्रीज़ में स्थानीय बेरोज़गारों को रोज़गार मुहया नही कराने पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ नेता अताउर्रहमान क़ुरेशी महिला काँग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती पिस्ता मेघरिख सांगावास सरपंच एवं ब्लॉक प्रवक्ता संग्राम चौधरी, उम्मेद सिंह राजपुरोहित यूवक काँग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष बरकत क़ाज़ी, ओम्मप्रकाश कालनी, पारस सरगरा, मोहन लाल मेघवाल निम्बोल, श्याम लाल पंच, जितेंद्र सिंह राबड़ियावास ,लोटोती उपसरपंच कप्तान सिंह रामवास, के पूर्व सरपंच मोहन लाल कुमावत, धर्मा राम कुमावत, मनोहर सिंह निम्बोल सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।9413063300
Post a Comment