जैतारण पुलिस ने अफीम व डोडा चुरा के साथ एक आरोपी को पकड़ा (जैतारण/पाली-आईबीखान..)
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार जैतारण पुलिस व्दारा शनिवार देर रात्रि को की गई विशेष नाकाबँदी के दौरान एक शिफ्ट डिजाईर से साढे तीन किलो अफीम व पच्चीस किलो डोडापोस्त का चूरा तथा एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
जैतारण थानाधिकारी अनिलकुमार विश्नोई की अगुवाई मे की गई विशेष नाकाबँदी के दौरान जोधपुर जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र के खेजडला निवासी घीसाराम देवासी से शिफ्ट कार से साढे तीन किलो अफीम व पच्चीस किलो डोडापोस्त का चूरा बरामद किया है।उन्होंने बताया की आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।...9413063300
Post a Comment