Header Ads

*बर के चौहान बने सैनी राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष*

*बर के चौहान बने सैनी राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष*
जयपुर से बर आगमन पर रास, गिरी, ब्यावर, अजमेर में भव्य स्वागत

बर जैतारण--आईबीखान

पाली जिले बर निवासी प्रदेश माली सैनी महासभा के सचिव महेन्द्र चौहान को सैनी राष्ट्रीय संस्थान के राजस्थान प्रदेश के संयोजक रामगौपाल गहलोत के निदेशन पर संस्थान के अध्यक्ष जगदीश सैनी उर्फ गूड्डू सैनी जयपुर ने सैनी राष्ट्रीय संस्थान का जयपुर में रविवार को होटल रॉयल ललित पैलेस में आयोजित प्रथम अधिवेशन में सभी जिलों के प्रभारीयों की उपस्थिति में सर्वसहमति से महेन्द्र चौहान बर के समाजिक कार्यो को देखते हुऐ युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोनित किया और मौके पर प्रदेश की कार्यकारणी का भी गठन किया गया कार्यकारणी में ब्यावर के महेन्द्र मारोठिया को प्रदेश महासचिव व रास निवासी जयप्रकाश सैनी को प्रदेश सचिव, कौसल्या गहलोत को महिला महासचिव, पाली जिला अध्यक्ष पद पर पाली निवासी हेंमतभाटी को व सचिन चौहान प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर अधिवेसन में उपस्थित सैकड़ों की तादाद में समाज बन्धुओं ने चौहान को युवा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा की समाज में फैली कुरितियों जड़ उखाड़ फैकना तथा समाज में शिक्षा पर जोर देना तथा समाज में सामुहिक विवाह के आयोजन करवाना और मृत्युभोज बंद करवाना का संकल्प दिलाया। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण के बाद जयपुर से बर लोटते समय चौहान का अजमेर, ब्यावर, रास, राबड़ियावास, गिरी व बर में सैनी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बिराटिया कंला सरपंच ओमप्रकाश माली, रायपुर सरपंच चेनाराम माली, गिरी सरपंच सुमित्रा माली, रामप्रकाश गहलोत जैतारण, गौतम पहलवान, पूर्व सरपंच मदनलाल माली, चम्पालाल चौहान, गोविंद चौहान, चेतनप्रकाश दगदी, राकेश सैनी सहित कई समाजबंन्धु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं