Header Ads

मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी पुलिस थाने के ठीक सामने है दुकान जैतारण-पाली: आई.बी.खांन

 जैतारण पुलिस थाना के सामने स्थित एक मोबाईल दुकान पर मंगलवार दोपहर को बंद दुकान का दिन दहाडे शटर खोलकर उसमें रखे चार किमती मोबाइल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। दुकानदार अपनी मोटरसाईकिल की सर्विस करवाने के सिलसिले में शटर डाउन कर गया था जहां पीछे से किसी ने मोबाइल दुकान का शटर खोलकर उसमें रखे चार मोबाइल चोरी कर ले गया। दुकानदार अपनी बाईक की सर्विस करवाकर वापस दुकान पहुंचा तो दुकान का शटर खुला मिलने पर उसे संदेह हुआ जहां उसने दुकान की सार संभाल की तो चार किमती मोबाईल गायब होने पर उसके होश उड गये।
 इस संबध में पीडित दुकानदार ने तुरन्त ही जैतारण थाना पहुंचकर घटना की जानकारी जैतारण थानाप्रभारी अनिल विश्नोई को देने पर उन्होने मौके पर पहुचकर दुकान का निरीक्षण किया। इस संबध में पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त दुकान जैतारण पुलिस थाने के ठीक सामने आई हुई है जहां दिन दहाडे बंद दुकान का शटर खोलकर वहां रखे मोबाइल चोरी कर ले जाना चर्चा का विषय बन गया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं